Wednesday, December 11, 2024
HomeमनोरंजनNetflix Releases This Week: Tamannaah Bhatia की Sikandar ka Muqaddar से लेकर...

Netflix Releases This Week: Tamannaah Bhatia की Sikandar ka Muqaddar से लेकर Lucky Baskhar तक, वीकेंड पर घर बैठे लें पॉपकॉर्न का मजा

Date:

Related stories

Netflix Releases This Week: नेटफ्लिक्स (Netflix) पर जबरदस्त फ़िल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली और निश्चित तौर पर दिसंबर के महीने की शुरुआत से पहले आप घर बैठे पॉपकॉर्न का मजा ले सकते हैं क्योंकि तमन्ना भाटिया, जिमी शेरगिल के साथ ‘सिकंदर का मुकद्दर‘ (Sikandar Ka Muquaddar) लेकर आ रही है। इसके अलावा भी वीकेंड पर कई और शो को आप इंजॉय कर सकते हैं जो लोगों के लिए काफी खास है। दिलचस्प भाटिया है कि इसके लिए आपको सिनेमाघर में जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सब आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं।

Netflix Releases This Week की लिस्ट में Tamannaah Bhatia की ‘सिकंदर का मुकद्दर’ भी शामिल

Credit- Netflix

अविनाश तिवारी, जिमी शेरगिल और तमन्ना भाटिया की यह फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ लोगों के बीच काफी चर्चा में है। नीरज पांडे के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को लेकर लोग के बीच जबरदस्त क्रेज है। फिल्म की कहानी हीरे की एक चोरी के आसपास घूमती है जिसमें पुलिस अधिकारी और चोर का आमना सामना होता है। इस दौरान पुलिस के जुनून के साथ-साथ सच्चाई की खोज को दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म 29 नवंबर यानी शुक्रवार को रिलीज होने वाली है।

Netflix Releases This Week में The Trunk भी है लिस्ट में शुमार

Credit- Netflix

स्टार कास्ट के तौर पर Seo Hyun-jin, Gong Yoo, Jung Yun-ha ‘द ट्रंक’ में नजर आने वाले हैं और यह कोरियन ड्रामा भी 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। एक सीक्रेट शादी की कहानी काफी अजीबोगरीब है जहां समुद्र तट पर एक ट्रक से एक कपल के शादी का खुलासा होता है। निश्चित तौर पर इस कहानी में काफी ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। रोमांटिक टीवी ड्रामा के साथ-साथ मिस्ट्री को देखने के लिए आप इस शो का लुत्फ उठा सकते हैं।

Netflix Releases This Week: रिलीज होने वाली है The Madness

Credit- Netflix

इस अमेरिकी सीरीज की कहानी काफी अलग है। दरअसल एक मीडिया पंडित को जंगल में एक लाश मिलता है लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस पर हत्या का इल्जाम भी लग जाता है। अब ऐसे में वह अपनी बेगुनाही किस तरह साबित करेगा यह देखना दिलचस्प होने वाला है। इसमें स्टार कास्ट के तौर पर Colman Domingo, Marsha Stephanie Blake, John Ortiz नजर आने वाले हैं और यह 28 नवंबर को दस्तक देने के लिए तैयार है।

Netflix Releases This Week: ‘लकी भास्कर’ इस दिन हो रही रिलीज

नेटफ्लिक्स पर ‘लकी भास्कर’ तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में 28 नवंबर को रिलीज होने वाली है। गुरुवार को नेटफ्लिक्स पर लोगों को इंतजार रहने वाला है क्योंकि खुद ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से इस बात की घोषणा की गई है। इसके साथ कैपश्न में लिखा गया, “किस्मत दो बार दस्तक नहीं देती जब तक कि आप भास्कर ना हो।” नेटफ्लिक्स पर ‘लकी भास्कर’ देखें 28 नवंबर को। निश्चित तौर पर एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है।

Love Never Lies: South Africa का क्रेज

Credit- Netflix

नेटफ्लिक्स पर 29 नवंबर को लव नेवर लाइज: साउथ अफ्रीका रिलीज होने वाली है जो निश्चित तौर पर काफी खास है। इसका ट्रेलर जारी करते हुए नेटफ्लिक्स ने रिलीज तारीख की घोषणा कर दी है और लिखा है कि इन रिश्तों को अंतिम परीक्षा में डालेगा। शानदार मिन्नी डेल मिनी द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में कपल को कई कठिन सवालों का सामना करना पड़ेगा जो उनसे सबसे गहरे रहस्य और सबसे बड़े झूठ को उजागर करेंगे।

इसके अलावा भी नेटफ्लिक्स पर आपके लिए काफी ऑप्शन मौजूद है जो इस हफ्ते स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। ऐसे में बिना देर किए उन तारीख को नोट कर ले जो इस हफ्ते रिलीज होने वाली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories