Home मनोरंजन Netflix Releases This Week: Yo Yo Honey Singh Famous से लेकर The...

Netflix Releases This Week: Yo Yo Honey Singh Famous से लेकर The Six Triple Eight तक को करें स्ट्रीम, दिसंबर की ठंड में मजा होगा दोगुना

Netflix Releases This Week: नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है ये फिल्में और वेब सीरीज, आइए देखते हैं आखिर कौन-कौन है लिस्ट में। हनी सिंह की यो यो हनी सिंह फेमस डॉक्यूमेंट्री से लेकर इन एनिमेटेड वेब सीरीज को भी कर सकते हैं एंजॉय।

0
Netflix Releases This Week
Netflix Releases This Week (Credit- Instagram)

Netflix Releases This Week: इस हफ्ते एक बार फिर एंटरटेनमेंट का पूरा डोज आपको मिलने वाला है। दरअसल कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली है जो लगातार बज में है। ऐसे में दिसंबर की ठंड में कंबल के नीचे बैठकर आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर फुल ऑन एंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं। कहने में दो राय नहीं है कि यह आपके इस वीकेंड को खास बनाने के साथ-साथ आपको हर एक पल कुछ खास तोहफा देने के लिए काफी है। ऐसे में इस हफ्ते आप हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री यो यो हनी सिंह फेमस (Yo Honey Singh Famous) से लेकर इन फिल्मों और सीरी़ज को एंजॉय कर सकते हैं।

Netflix Releases This Week में Yo Yo Honey Singh: Famous को करें इस दिन स्ट्रीम

नेटफ्लिक्स की इस हफ्ते रिलीज होने वाली डॉक्यूमेंट्री यो यो हनी सिंह फेमस का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह वेब सीरीज निश्चित तौर पर हनी सिंह के फैंस और हर एक रैप सॉन्ग लवर के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है क्योंकि इसमें रैपर की जिंदगी की कई अनसुनी कहानियां को दिखाई जाएगी। ऐसे में पिछले लंबे समय से हनी सिंह अपनी इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अगर आप भी कर रहे हैं इंतजार तो यह डॉक्यूमेंट्री 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

Netflix Releases This Week: The Six Triple Eight को भी करें स्ट्रीम

Credit- Netflix

अमेरिकी ड्रामा उन महिलाओं के आसपास घूमती है जो तय समय में काफी हद तक काम करने में कामयाब होती है लेकिन फिर भी उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए किन मुसीबत का सामना करना पड़ता है। फिल्म में केरी वाशिंगटन, ओपरा विनफ्रे, एबोनी ओब्सीडियन, साराह जेफरी, मोरिया ब्राउन और मिलौना जैक्सन नजर आ रहे हैं। द सिक्स ट्रिपल एट को 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

Aaron Rodgers: Enigma को यहां Netflix Releases This Week करें एंजॉय

Credit- Netflix

17 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस सीरीज को लेकर भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसमें कई एथलीट्स की जिंदगी और उनकी मुश्किलों को दिखाने की कोशिश की गई है। संघर्षों की यह कहानी निश्चित तौर पर फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है जिसमें दुनिया भर के कई एथलीटों के संघर्षों को दिखाया गया।

Netflix Releases This Week लिस्ट में है Virgin River season 6

Credit- Netflix

5 सक्सेसफुल सीजन के बाद छठा सीजन 19 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है जिसमें एक बार फिर मेल मोनरो (एलेक्जेंड्रा ब्रेकेनरिज) और जैक शेरिडन (मार्टिन हेंडरसन) की शादी की कहानी घूमेगी। इस शादी का लोग पिछले लंबे समय से इंतजार कर रहे थे लेकिन इस सबके बीच ट्विस्ट तब आता है जब शादी से पहले कुछ और खुलासा होता है। अब अतीत सामने आने के बाद आखिर यह शादी अधूरी रह जाएगी या अंजाम तक पहुंच पाएगी इसके लिए आपको करना इंतजार होगा।

SPY x FAMILY CODE: White भी है लिस्ट में

Credit- Netflix Anime

SPY x FAMILY CODE: White लोगों के बीच मोस्ट डिमांडिंग एनिमेटेड फ़िल्म में से एक है। लॉयड फोर्जर, एक शीर्ष जासूस जिसका कोडनेम ‘ट्वाइलाइट’ है, को अपने मिशन, ऑपरेशन स्ट्रिक्स के लिए दोबारा काम पर रखा जाता है जब तक कि वह अपनी सौतेली बेटी को अपना काम नहीं सिखा देता है। इस एनिमेटेड फिल्म को देखने के लिए अगर आप भी इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि यह नेटफ्लिक्स पर 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version