Home मनोरंजन Nick Jonas पर चढ़ा प्रियंका चोपड़ा के ‘मुझसे शादी करोगी’ का खुमार,...

Nick Jonas पर चढ़ा प्रियंका चोपड़ा के ‘मुझसे शादी करोगी’ का खुमार, गजब ठुमके ने किया ‘न्यू डांस अनलॉक’

Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जहां वह मुझसे शादी करोगी गाने पर स्टेप करते हुए नजर आ रहे थे। आइए देखते हैं क्या है वीडियो में जिसे देखकर यूजर्स तारीफ करते नजर आए हैं।

Nick Jonas
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Nick Jonas

Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस पर पिछले लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों का खुमार देखा जा रहा है। दरअसल इस बार उन पर प्रियंका चोपड़ा के आईकॉनिक गाना ‘मुझसे शादी करोगी’ को लेकर जुनून देखा गया जिस पर वह थिरकते हुए नजर आए। बॉलीवुड फिल्म के गाने उन्हें हमेशा थिरकते देखा गया है। ऐसे में निक जोनस ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में इस बात को बता दिया कि बॉलीवुड सॉन्ग को लेकर उनका खुमार किस कदर है। वहीं इस वीडियो को प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी स्टोरी पर पोस्ट किया है जहां निक जोनस ब्रदर्स के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

एक्स्प्रेशन के साथ Nick Jonas ने डांस से किया इस तरह कमाल

जहां तक निक जोनस के इस पोस्ट की बात करें तो वह ब्लू जैकेट और डेनिम में नजर आ रहे हैं और उसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “एक और शो मतलब एक और रात लड़कों को मेरे कुछ पसंदीदा हिंदी टाइप गानों के बारे में बताने की रात मुझसे शादी करोगी।” इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लाइक मिले हैं तो वही उसके ठुमके को देखकर लोग दिल हार चुके हैं। 9.3 मिलीयन व्यूज वीडियो पर आ चुके हैं जहां अपने एक्सप्रेशन के साथ-साथ ठुमके से निक जोनस कमाल करते हुए दिखे हैं।

निक जोनस ने डांस से प्रियंका चोपड़ा के फैंस का खींचा ध्यान

निक जोनस इस वीडियो में कमाल के एक्सप्रेशन देते हुए दिखे जिसे देखकर यूजर्स कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा न्यू डांस अनलॉक तो एक ने कहा यह काफी मजेदार है। एक ने कहा बेस्ट तो एक ने कहा इंजॉय। एक यूजर ने कहा आप इसे किल कर रहे हैं वहीं एक यूजर ने कहा व्यूज के लिए कुछ भी तो दूसरे यूज़र ने कहा जीजू तने कमाल कर दिया।

गौरतलब है कि यह पहली दफा नहीं है जब प्रियंका चोपड़ा के पति का बॉलीवुड सॉन्ग पर कोई डांस वायरल हो रहा है क्योंकि इससे पहले धुरंधर पर उनके स्टेप को यूजर्स ने खूब प्यार दिया था।

Exit mobile version