बुधवार, सितम्बर 4, 2024
होममनोरंजनNivin Pauly ने यौन उत्पीड़न आरोप पर दी सफाई, मॉलीवुड के ये...

Nivin Pauly ने यौन उत्पीड़न आरोप पर दी सफाई, मॉलीवुड के ये शीर्ष अभिनेता भी हैं कठघरे में

Date:

Related stories

Nivin Pauly: मलयालम इंडस्ट्री (Mollywood) में एक बार फिर हलचल मच गई है और कटघरे में हैं मशहूर स्टार निविन पॉली (Nivin Pauly)। फैंस के बीच उनकी किस कदर पॉपुलरिटी है इसमें कोई दो राय नहीं है और यही वजह है कि जब उनपर यौन शोषण का मामला दर्ज हुआ तो वह बिफर उठे हैं। हेमा कमेटी रिपोर्ट (Hema Committee Report) में हो रहे खुलासे से इंडस्ट्री में बवाल मचा है। ऐसे में तमाम एक्टर्स और डाइरेक्टर सहित फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का नाम सामने आ रहा है जिनके लिए अलग-अलग महिलाएं मुखर हुई है। वहीं निविन पॉली ने कहा है कि वह इस मामले को इतनी आसानी से नहीं जाने देंगे।

Nivin Pauly पर है यह आरोप

केरल के एर्नाकुलम जिले में एक महिला ने दावा किया कि फिल्मों में काम करने का मौका देने का वादा करने के बाद उन्हें धोख़ा दिया गया। उसके मुताबिक भारत से बाहर छह लोगों ने मिलकर उसके साथ यौन शोषण किया और इसमें एक्टर निविन पॉली भी शामिल थे। महिला के इस आरोप में सनसनी मचा दी और सवालों के कटघरे में आ गए साउथ स्टार।

महिला को नहीं जानते हैं Nivin Pauly

वहीं इन आरोपों के जवाब में निविन ने कहा, “मैं नहीं जानता कि वह कौन है, मैंने उसे कभी नहीं देखा और न ही उससे बात की है। यह एक निराधार खबर है और मैं आरोपों को गलत साबित करने के लिए किसी भी हद तक जाऊंगा। सच्चाई सामने आने में समय लगेगा और इसके लिए मैं सभी के साथ सहयोग करूंगा। 45 दिन पहले पुलिस ने मुझे फोन करके बताया कि मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। मैंने कहा कि मैंने कभी महिला शिकायतकर्ता को नहीं देखा और न ही उससे मुलाकात की जिसके बाद मामला बंद कर दिया।”

Nivin Pauly के पीछे कोई साजिश

एक्टर ने आगे कहा, “हो सकता है कि इसके पीछे कोई साजिश हो। हो सकता है कि मेरे ऊपर इस तरह के आरोप लगाने में अन्य लोग भी शामिल है। मेरे साथ मेरा परिवार खड़ा है। मैंने पहले अपनी मां को कॉल किया और उन्होंने मुझे कहा कि मुझे परेशान होने की जरूरत नहीं है। मैं यह केस लड़ूंगा और केवल अपने लिए नहीं बल्कि उन लोगों के लिए भी जिनपर इस तरह के फेक आरोप लगाए गए हैं। हां, मैं इस मामले में केवल एक प्रोड्यूसर को जानता हूं और मामले में दर्ज किए अन्य लोगों के बारे में मैं कुछ नहीं जानता हूं।”

मेरे खिलाफ झूठी खबरें दर्ज

इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “मुझे पता चला है कि मेरे खिलाफ झूठी खबरें दर्ज की गई है जिसमें कहा गया है कि मैंने एक लड़की के साथ शोषण किया है। मैं बताना चाहूंगा कि यह पूरी तरह से गलत है। मैं यह साबित करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हूं क्योंकि ये आरोप झूठे है।आप सभी का शुक्रिया। बाकि चीजों को मैं आगे लीगल तरीके से हैंडल करूंगा।”

Nivin Pauly के अलावा ये नाम भी हैं शामिल

वहीं इस मामले में प्रोडक्शन अधिकारी विचू और नोबल के अलावा एक्टर बाबूराज और निर्देशक तुलसीदास, मुकेश माधवन, जयसूर्या, सिद्दीकी, एडावेला बाबू, निर्देशक रंजीत, मणियनपिल्ला राजू समेत कई नाम हैं जिन पर यौन शोषण सहित कई आरोप लगाए जा रहे हैं और ये सवालों के घेरे में हैं। इस तरह के आरोपों की वजह से इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories