Nora Fatehi: नोरा फतेही शराफत को बाय कहकर बवाल मचने के लिए आ गई है। उनका नया गाना तमंचा जारी किया गया है जिसमें वह Nushrratt Bharuccha के पति पर डोरे डालती हुई नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर Ufff Yeh Siyapaa Song Tamancha को देखकर निश्चित तौर पर Nora Fatehi के फैंस घायल हो गए हैं और उनकी अदाओं की चर्चा हो रही है। नॉटी अंदाज से दिलों पर वार करती हुई दिखी है और निश्चित तौर पर उनकी अदाएं फैंस को मदहोश कर देने के लिए काफी है। आइए देखते हैं तमंचा सॉन्ग जिसमें नोरा फतेही हंगामा काटती हुई नजर आई हैं।
नुसरत भरूचा और उनके पति के बीच Nora Fatehi ने करवाया पंगा
उफ्फ ये सियापा सॉन्ग Tamancha की बात करें तो इसमें नोरा फतेही Nushrratt Bharuccha के पति के इर्द-गिर्द घूमती हैं जो उनके पीछे दिखते हैं। गाना वाकई काफी मजेदार है जिसमें नुसरत और उनके पति के बीच काफी कंफ्यूजन दिखता है लेकिन Nora Fatehi अपनी अदाएं दिखाती हुई नजर आती है। गाने को अंत तक देखने के बाद आपको कहानी की झलक साफ हो जाएगी लेकिन फैंस नोरा फतेही की अदाओं के दीवाने हो रहे हैं। डांस से लेकर एक्सप्रेशन तक कमाल का है जो एक बार फिर चर्चा में है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया, “शराफत को बाय-बाय चाओस को हेलो हाय।”
Ufff Yeh Siyapaa में आखिर क्या हंगामा करने वाली हैं नोरा फतेही
डांस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली Nora Fatehi एक बार फिर हंगामा करने के लिए आ चुकी हैं क्योंकि यह गाना वाकई काफी जबरदस्त है जिसे उनके फैंस निश्चित तौर पर इंजॉय कर सकते हैं। सॉन्ग को सुनने के बाद लोग कमेंट सेक्शन में नोरा फतेही की तारीफ करते दिख रहे हैं। ए आर रहमान द्वारा म्यूजिक, अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिरिक्स और सुनिधि चौहान की आवाज में तमंचा गाने को खास बनाने में नोरा फतेही ने कोई कमी नहीं रहने दी है। ऐसे में उफ्फ ये सियापा मे नोरा किस तरह बवाल करती है यह देखने के लिए 5 सितंबर 2025 का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि फिल्म इसी दिन रिलीज हो रही है।