Home Viral खबर Nupur Sanon Wedding: कृति सेनन की बहन की शादी में छा गए...

Nupur Sanon Wedding: कृति सेनन की बहन की शादी में छा गए भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह, वीडियो देख नहीं रुकेंगे कदम

Nupur Sanon Wedding: कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी 11 जनवरी को होगी। मैरिज के फंक्शन शुरु हो चुके हैं। संगीत का एक वीडियो तेजी सा वायरल हो रहा है। इसमें कृति सेनन भोजपुरी पवन सिंह के गाने पर डांस कर रही हैं।

Nupur Sanon Wedding
Nupur Sanon Wedding: Picture Credit: Google

Nupur Sanon Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन की शादी उदयपुर में होगी। नुपूर की शादी मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन से हो रही है। शादी के फंक्शन उदयपुर में शुरु हो चुके हैं। इस बीच संगीत सेरेमनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कृति सेनन अपने परिजनों के साथ गानों पर झूम रही है। लेकिन खास बात ये है कि, इस हाई प्रोफाइल मैरिज में भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का गाना भी बज रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Nupur Sanon Wedding में भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के गानों पर झूमी कृति सेनन

नुपूर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन के संगीत का वीडियो HNN24X7 नाम एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक्ट्रेस कृति सेनन और वरुण शर्मा भोजपुरी सॉन्ग ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं। आस-पास काफी मेहमान मौजूद हैं। जो पवन सिंह के गाने पर झूम रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, बॉलीवुड सुपर स्टार भी पावर स्टार के फैंन हैं। वैसे तो इस संगीत सेरेमनी के कई वीडियो सामने आए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा पवन सिंह के गाने पर झूमती कृति सेनन का वीडियो वायरल हो रहा है।

सिंगर स्टेबिन बेन से कितनी अमीर हैं नुपूर सेनन

आपको बता दें,नुपूर सेनन कई वीडियो सॉन्ग में दिख चुकी हैं। सबसे ज्यादा उन्हें पसंद अक्षय कुमार के साथ आए गाने ‘फिलहाल’ और ‘फिलहाल 2’ में पंसद किया गया था। नुपूर अपनी बहन कृति सेनन की तरह बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस तो नहीं हैं। लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं, सिंगर स्टेबिन बेन एक फेमस प्लेबैक सिंगर भी हैं। स्टेबिन बेन पॉपुलर वेडिंग परफॉर्मर हैं। उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में भी परफॉर्म किया था। स्टेबिन बेन की नेटवर्थ 7 करोड़ के आस-पास है। वहीं, 32 साल की नुपूर सेनन की नेट वर्थ 22 करोड़ के आस-पास है।

Exit mobile version