Palak Tiwari: बॉलीवुड की बिजली गर्ल पलक तीवारी की खूबसूरती के लोग कायल है। लोग अक्सर पलक तीवारी की खूबसूरती की तुलना उनकी माँ Shweta Tiwari से करते है। श्वेता तीवारी की खूबसूरती का जलवा आज भी बरकरार है। वही हाल ही में पलक तीवारी का एक और लुक सामने आया है. पलक का ये लुक श्वेता की एक पूरानी तस्वीर की याद दिलाती है। इस नए लुक में पलक तीवारी बेहद खूबसूरत लग रही है। आइए एक नज़र डालते है पलक तीवारी के इस लुक पर। साथ ही ये भी जानेंगे कि Mouni Roy संग किस फिल्म में नज़र आएँगी पलक।
Watch This Video
Palak Tiwari इस लुक में श्वेता तिवारी को दे रही है टक्कर

दरअसल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर पलक तीवारी की एक वीडियो सामने आई है। वीडियो में पलक ने एक बेबी पिंक कलर की प्यारी सी ड्रेस पहल रखी है। इस लुक में पलक तीवारी एकदम प्रिंसेज़ लग रही है। इतना ही इस क्यूट से ड्रेस के साथ पलक तीवारी के खुले बाल उनकी खूबसूरती को चार चाँद लगा रहे है। वही पलक की इस वीडियो को देख Shweta Tiwari की एक तस्वीर याद आती है। इस लुक में पलक ने श्वेता को भी मात दे दी है। आइए एक नज़र डालते है Palak Tiwari ओर श्वेता तीवारी के इस प्यारे से लुक पर। और साथ ही आगे पढ़े कि पलक Mouni Roy के साथ किस फिल्म में आएँगी नज़र।
Mouni Roy संग इस फिल्म में बिखेरेंगी जलवा
जानकारी के लिए बता दे कि पलक तिवारी जल्द ही अपनी अगली फिल्म द वरजिन ट्री में नज़र आएंगी। फिल्म द वरजिन ट्री में पलक तीवारी और Mouni Roy के साथ साथ सनी सिंह भी नज़र आएँगे। हालांकि फिल्म कब रिलीज़ होगी इसकी अभी तक कोई जानकारी नही मिली है। इसके अलावा Palak Tiwari सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भी नज़र आ चुकी है। पलक तीवारी के फिल्मी सफर में उनकी माँ Shweta Tiwari हर कदम साथ निभाती नज़र आ रही है। साथ ही श्वेता उन्हे हर वक्त मोटीवेट करती रहती है।