Urvashi Rautela : जहां एक तरफ दुबई में क्रिकेट प्रेमी Champions Trophy India Vs Pakistan Match का आनंद ले रहे थे। वहीं, Urvashi Rautela और Orry हिट साउछ मूवी Daaku Maharaaj के गाने ‘दबीदी-दिबड़ी’ पर झूम रहे थे। भारत की जीत की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। इस दौरान ओरी ने उर्वशी के साथ ना सिर्फ डांस किया बल्कि वह उन्हें किस करते हुए भी दिखे हैं। इन दोनों की खास केमिस्ट्री क्रिकेट स्टेडियम में साफ देखने को मिली है।
भारत पाकिस्तान मैच के बीच झूमकर नाचे Urvashi Rautela को Orry
अपनी ही फिल्म ‘डाकू महाराज’ के गाने Dabidi Dibidi पर उर्वशी रौतेला ने ओरी के साथ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में डांस किया है।
Watch Post
इसका वीडियो उन्होंने और ओरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। इसके साथ ही ओरी ने कैप्शन में ‘First indians to perform at indo-pak match 🇮🇳।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि, उर्वशी रौतेला ने गुलाबी कलर का गाउन पहना हुआ है, इस दौरान वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके साथ ओरी नजर आ रहे हैं। दोनों मिलकर स्टेडिम में बज रहे गाने पर झूम रहे हैं। एक-दो डासं स्टेप्स करने के बाद ओरी ने बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस को किस कर लिया। इस दौरान दोनों काफी मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।
उर्वशी और ओरी की जोड़ी फैंस को आ रही पसंद
इंस्टाग्राम पर Urvashi Rautela को Orry के ‘दबीदी-दिबड़ी’ गाने पर डांस करते इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो पर कुछ ही देर में 52000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘जिंदगी के असली मजे तो तू ही ले रहा है यार’। दूसरा लिखता है कि, ‘इंडियन्स को अच्छे से पता है, डांस कैसे करना है?’ इस वीडियो ने फैंस का दिल चीज लिया है।