Tuesday, January 14, 2025
HomeमनोरंजनOscar 2025: इन तीन फिल्मों के साथ 97th अकादमी अवॉर्ड में कदम...

Oscar 2025: इन तीन फिल्मों के साथ 97th अकादमी अवॉर्ड में कदम रखेगा भारत, फिल्म Girls Will Be Girls के साथ Kanguva और Aadujeevitham भी है शामिल

Date:

Related stories

कल का मौसम 14 Jan 2025: मकर संक्रांति पर Prayagraj में कोहरा, Uttarakhand में शीतलहर का प्रकोप! क्या Himachal पर पड़ेगा J&K में हो...

कल का मौसम 14 Jan 2025: जनवरी के मध्य में मौसम तेजी रुख बदल रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में आगामी कल यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। ऐसे में लोगों के ज़हन में ये सवाल घूम रहा है कि कल का मौसम 14 Jan 2025 कैसा रहेगा?

Oscar 2025: नए साल के आगाज के साथ ही भारत के लिए कई अच्छी खबर सामने आई। ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन लिस्ट में भारत की तीन फिल्मों ने अपनी जगह बना ली है। बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में भारत से तीन फिल्मों के नाम दर्ज किए गए है। इस लिस्ट में रिचा चड्ढा और अली फजल की फिल्म Oscar 2025: इन तीन फिल्मों के साथ 97th अकादमी अवॉर्ड में कदम रखेगा भारत, फिल्म ‘Girls Will Be Girls’ के साथ आदुजीविथम भी है शामिल। इसके अलावा फिल्म Kanguva को भी ऑस्कर 2025 में बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है। फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स, कंगुवा और Aadujeevitham के साथ ऑस्कर 2025 में भारत का दबदबा देखने को मिलेगा। आइए जानते है कि कब होगी Oscar 2025 सेरेमनी और कैसे होगी वोटिंग।

इस दिन होगी Oscar 2025 सेरेमनी का आगाज़

जानकारी के लिए बता दे कि ऑस्करस् 2025 सेरेमनी को 2 मार्च को ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में रखा जाएगा। 97th अकादमी अवॉर्ड के नॉमिनेशन को 17 जनवरी को बताया जाएगा। इसके लिए वोटिंगस को 12 जनवरी को खत्म कर दिया जाएगा। बता दे कि भारत के लिए ये बेहद गौरवान्वित छन है जब Oscar 2025 में एक साथ तीन फिल्मों को बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। ऋचा चड्ढा और अली फजल की फिल्म ‘Girls Will Be Girls’ के साथ साथ कंगुवा और Aadujeevitham को इस लिस्ट में शामित किया गया। अब पूरे देश की उम्मीद फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स, Kanguva और आदुजीविथम पर टिकी हुई है। आइए जानते है इन तीनों फिल्मों की कहानी के बारे में।

फिल्म Girls Will Be Girls, Kanguva और Aadujeevitham की कहानी में कितना दम?

Oscar 2025 के लिए नॉमिनेटेड फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स, Kanguva और अधिजीवितम की कहानी एक से बढ़ कर एक है। सबसे पहले बात करते है ‘Girls Will Be Girls’। रिचा चड्ढा और अली फजल के प्रोडक्शन हाउस में निर्मित फिल्म में एक सोलह साल की लड़की की कहानी दिखते हुए सेक्स एजुकेशन के मुद्दे को उठाया गया है। वहीं फिल्म कंगुवा साल 1070 पर आधारित है। जिसमें ट्राइबल बॉय की कहानी को दिखाया गया है। वहीं Oscar 2025 में नॉमिनेट होने वाली तीसरी भारतीय फिल्म Aadujeevitham एक उपन्यास पर आधारित है जिसमें केरल के लोगों को गुलाम बना कर सऊदी अरब ले जाया जाता था।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories