Monday, March 17, 2025
HomeमनोरंजनOscars 2025: इंतजार खत्म! विनर की घोषणा से पहले जानें किन्हें नॉमिनेशन...

Oscars 2025: इंतजार खत्म! विनर की घोषणा से पहले जानें किन्हें नॉमिनेशन में मिली जगह, कब और कहां आप कर सकते हैं बिगेस्ट अवार्ड इवेंट इंजॉय

Date:

Related stories

Oscars 2025: ऑस्कर नॉमिनेशन 2025 यानी 97वां ऑस्कर अवार्ड 2025 के लिए नामांकितों की पूरी सूची आ गई है और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवार्ड सेरेमनी के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि आखिर आप कब और कहां यह सेरेमनी को एंजॉय कर सकते हैं। दरअसल अकादमी पुरस्कार 2 मार्च 2025 को शाम 7:00 बजे लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाली है। वहीं इस सबसे हटके आइए जानते हैं आखिर Oscars नॉमिनेशन में बेस्ट एक्टर से लेकर डायरेक्टर तक में से कौन-कौन है शामिल। यहां जानिए भारत में आप इसे कब देख सकते हैं और कहां इसे स्ट्रीम कर सकते हैं।

Oscars 2025 को आप भारत में यहां देखें

अगर बात करें ऑस्कर अवार्ड 2025 की तो यह लॉस एंजेलिस में शाम 7:00 से प्रसारित होने वाली है इस दौरान लोग अमेरिका में बैठकर एबीसी चैनल पर इसे इंजॉय कर सकते हैं। भारत में इसके लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा। सुबह 5:30 बजे के आसपास आप इसे जिओ सिनेमा पर लाइव देख सकते हैं तो ऐसे में आपको इस अवॉर्ड फंक्शन को देखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि क्या आपको पता है कि फाइनल रेस में नॉमिनेटेड लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।

Oscars 2025 Nomination List यहां देखें

बेस्ट फिल्म की लिस्ट में ये नाम

  1. अनोरा
  2. द ब्रूटलिस्ट
  3. द सबस्टेंस
  4. विक्ड
  5. कॉन्क्लेव
  6. ए कम्पलीट अननोन
  7. ड्यून: पार्ट 2
  8. एमिलिया पेरेज
  9. आई एम् स्टिल हियर
  10. निकल बॉयज

बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर में ये नाम है शामिल

  1. ब्लैक बॉक्स डायरीज
  2. नो अदर लैंड
  3. पोर्सिलेन वॉर
  4. साउंडट्रैक टू ए कूप डी’एटैट
  5. शुगरकेन

बेस्ट एक्टर में कौन कौन है शामिल

  1. एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
  2. टिमोथी चालमेट (ए कम्पलीट अननोन)
  3. कोलमैन डोमिंगो (सिंग सिंग)
  4. राल्फ फिएनेस (कॉन्क्लेव)
  5. सेबेस्टियन स्टेन (द अप्रेंटिस)

बेस्ट एक्ट्रेस

  1. सिंथिया एरिवो (विक्ड)
  2. डेमी मूर (द सबस्टेंस)
  3. फर्नांडा टोरेस (आई एम् स्टिल हियर)
  4. कार्ला सोफिया गैस्कॉन (एमिलिया पेरेज)
  5. मिकी मैडिसन (अनोरा)

बेस्ट डायरेक्टर में है ये नाम

  1. सीन बेकर (अनोरा)
  2. ब्रैडी कॉर्बेट (द ब्रूटलिस्ट)
  3. जेम्स मैंगोल्ड (ए कम्पलीट अननोन)
  4. जैक्स ऑडियार्ड (एमिलिया पेरेज)
  5. कोराली फॉरगेट (द सबस्टेंस)

इन फिल्मों का दिखेगा Oscars 2025 में दमखम

8 से ज्यादा नॉमिनेशन वाली Oscars फिल्मों की बात करें तो इसमें एमिलिया पेरेज को 13 नॉमिनेशन, द ब्रूटलिस्ट को 10 नॉमिनेशन, विक्ड को 10 तो ए कंपलीट अनजोन को 8 और कॉन्क्लेव को 8 नॉमिनेशन दिए गए हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories