OTT Releases This Week: अगर आप भी OTT Platforms पर रिलीज होने वाली Films और Web series को देखना पसंद करते हैं तो, ये हफ्ता आपके लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। क्योंकि ये पूरा ही वीक मनोरंजन और रोमांच से भरा हुआ है। इस हफ्ते Amazon Prime Video से लेकर JioCinema और Zee5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शानदार सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इसमें Chum Darang के ‘खौफ’ और Daveed जैसी 5 सीरीज का नाम शामिल हैं।
Chum Darang की Khauf Web Series इस दिन होगी Amazon Prime Video पर रिलीज
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट Chum Darang की मोस्ट अवेटेड ‘खौफ’ सीरीज Amazon Prime Video पर इसी हफ्ते रिलीज होगी।
8 एपिसोड वाली ये सीरीज 18 अप्रैल को स्ट्रीम की जाएगी। इस सीरीज में चुम दरांग के साथ-साथ रजत कपूर और मोनिका पंवार जैसे एक्टर होंगे। इस Horror Web series से आप अपना दिन बना सकते हैं। अगर आप क्राइम और थ्रिलर को पसंद करते हैं तो इसे देख सकते हैं।
The Last of Us season 2 आज से हुई JioCinema पर स्ट्रीम
The Last of Us season 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए आज का दिन काफी खास है। इसे 14 अप्रैल को स्ट्रीम कर दिया है।
JioCinema पर इसे देख सकते हैं। ‘द लास्ट ऑफ अस सीजन 2’ की स्टोरी की बात करें तो कॉर्डिसेप्स फंगस नाम के संक्रमण के आस-पास घूमती सीरीज है। इसमें Pedro Pascal और Bella Ramsey की एक्टिंग आपको पसंद आ सकती है।
The Stolen Girls इस दिन होगी JioHotstar पर स्ट्रीम
JioHotstar पर “The Stolen Girls” सीरीज दो दिन बाद यानी की 16 अप्रैल को रिलीज कर दी जाएगी।
ये एक स्लीपओवर से गायब हुई बच्ची को ढूंढते माता-पिता की कहानी है। ये सीरीज “प्लेडेट” नाम के एलेक्स डाहल नोबल पर बनी वेब सीरीज है।
OTT Releases This Week: Logout 18 से इरफान खान के बेटे Babil Khan करेंगे डेब्यू
Zee5 पर 18 अप्रैल को Logout 18 सीरीज को रिलीज किया जाएगा। ये एक मिस्ट्री-थ्रिलर सीरीज है।
इस मूवी में इरफान खान के बेटे Babil Khan पहली बार डेव्यू करने जा रहे हैं। इससे फैंस को काफी उम्मीद है। इस सीरीज के नाम से समझ आ गया होगा कि, किसी ऐप से जुड़ी हुई होगी। अगर आपको ऐसा लग रहा है तो आप बिल्कुल ठीक हैं। क्योंकि इसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की जिंदगी के अहम पन्ने देखने को मिलेंगे।
Daveed web Series होगी 18 अप्रैल तो स्ट्रीम
Daveed web Series को Zee5 पर इसी 18 अप्रैल को स्ट्रीम किया जाएगा। ये एक स्पोर्ट्स पर्सन की लाइफ पर आधारित है।
ये एक मलयालम फिल्म है। जिसमें एक मुक्केबाजी करने वाले पहलवान की कहानी को दिखाया गया है। Daveed web Series को Zee5 पर इसी 18 अप्रैल को स्ट्रीम किया जाएगा। ये एक स्पोर्ट्स पर्सन की लाइफ पर आधारित है। ये एक मलयालम फिल्म है। जिसमें एक मुक्केबाजी करने वाले पहलवान की कहानी को दिखाया गया है। ये Antony Varghese और Mo Ismail की स्पोर्ट्स ड्रामा है।