Home मनोरंजन OTT Releases This Week: इस वीकेंड कॉमेडी का पावर हाउस Bhool Chuk...

OTT Releases This Week: इस वीकेंड कॉमेडी का पावर हाउस Bhool Chuk Maaf से लेकर क्राइम थ्रिलर Mercy For None तक ओटीटी पर दे रहीं दस्तक, फटाफट जानें डेट

OTT Releases This Week: Bhool Chuk Maaf से लेकर क्राइम थ्रिलर Mercy For None तक ओटीटी पर इस वीकेंड तगड़ा एंटरटेनमेंट डोज मिलने वाला है। आप इसे देख सकते हैं।

OTT Releases This Week: Picture Credit: Google

OTT Releases This Week: अगर आपको मूवीज और web series का शौक है तो यकीन मानिए ओटीटी पर रिलीज होने वाली ये सभी फिल्में आपके लिए काफी खास होने वाली हैं। क्योंकि इस वीकेंड पर Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की Bhool Chuk Maaf से लेकर क्राइम थ्रिलर Mercy For None तक ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं। इन सभी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। आज हम आपको इस वीक की पकमिंग रिलीज के बारे में बताने जा रहे हैं।

Bhool Chuk Maaf ओटीटी पर कब होगी स्ट्रीम?

Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की हालहि में रिलीज हुई फिल्म Bhool Chuk Maaf 6 जून यानी की आज ही रिलीज हो रही है।

Video Credit: Maddock Films

इसे Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जाएगा। ये एक कॉमेडी फिल्म है। जिसमें मूवी लवर्स को हंसने के साथ ऐसी फनी चीजें देखने को मिलेंगी। जिन्हें देखकर मूड फ्रेश हो जाएगा।

Pattth 6 जून को यहां होगी स्ट्रीम

आज ManoramaMAX पर साउथ मोस्ट अवेडेट फिल्म Pattth रिलीज हो रही है।

Picture Credit: Google

ये एक क्राइम , थिलर और सस्पेंस से भरी मलयालम फिल्म है। इसे 6 जून यानी की आज ही स्क्रीम किया जा रहा है। इसमें Ashik Safiya और Aboobakker Gauthami जैसे बड़े कलाकार हैं।

Mercy For None 6 जून को Netflix पर देख सकेंगे

अगर आपको विदेशी मूवी देखने का शौक है तो Mercy For None से बेस्ट ऑप्शन शायद ही आपके लिए कोई दूसरा हो।

Video Credit: Netflix

इसमें एक गैंगेस्टर और उसके बदले की कहानी को दिखाया गया है। इसमें अंडरवर्ल्ड और उसके बदले हुए रुप को दिखाया गया है। इसे Netflix पर 6 जून यानी की आज ही स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म में Ji-sub और Huh Joon-ho जैसे बड़े कलाकरा नजर आएंगे।

Get Away हॉरर-कॉमेडी फिल्म यहां होगी स्ट्रीम

Get Away एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इसमें एक परिवार को दिखाया गया है, जो कि छुट्टी मनाने गया होता है।

Video Credit:IFC Films

लेकिन, तभी इस फैमिली के साथ कुछ ऐसा होता है। जिसकी वजह से वो मुसीबत में फंस जाते हैं। इसे भी JioHotstar पर 6 जून यानी की आज ही स्ट्रीम किया जाएगा।

Chhal Kapat: The Deception को ZEE5 पर देख सकेंगे

श्रिया पिलगांवकर की मोस्ट अवेटेड फिल्म Chhal Kapat: The Deception को ZEE5 पर आज ही स्ट्रीम किया जाएगा।

Video Credit: ZEE5

इसमें इन्फ्लुएंसर की कहानी को दिया गया है। जो कि, अपनी ही शादी के दिन मर जाता है। इसके बाद शुरु होती है पुलिस की जांच पड़ताल। इस फिल्म को देखने के बाद आपके सामने ऐसे-ऐसे रहस्य खुलेंगे, जिन्हें जानकर हैरानी होगी।

ये सभी फिल्में आपका दिन बना सकती हैं। इन्हें ओटीटी आज ही स्ट्रीम किया जा रहा है। इस वीकेंडे को आप खास बना सकते हैं।

Exit mobile version