Home मनोरंजन OTT Releases This Week: वीकेंड पर देखें Jewel Thief से लेकर L2:...

OTT Releases This Week: वीकेंड पर देखें Jewel Thief से लेकर L2: Empuraan तक! पॉपकॉर्न लेकर रोमांच और मिस्ट्री का उठाएं लुत्फ

OTT Releases This Week: ओटीटी पर रिलीज होने वाली इन फिल्मों और सीरीज को आप इंजॉय कर सकते हैं जो निश्चित तौर पर आपके रोमांच को एक अलग लेवल पर ले जाने के लिए काफी है। ऐसे में इस हफ्ते वीकेंड पर देखें।

0
OTT Releases This Week
Photo Credit- Google OTT Releases This Week

OTT Releases This Week: सिने लवर्स के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म और सीरीज को देखने से बेहतर आखिर क्या हो सकता है। अगर आप भी है उस लिस्ट में जो ओटीटी पर नज़रें गराए हुए बैठे रहते हैं तो इस हफ्ते आपके पास एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं रहने वाली है। एक से बढ़कर एक फ़िल्में और सीरीज आप घर बैठकर एंजॉय कर सकते हैं। उनमें से कुछ टॉप सर्च है जो लोगों के बीच खूब डिमांड में है। ओटीटी रिलीज दिस वीक लिस्ट में निश्चित तौर पर Saif Ali khan की ज्वेल थीफ से लेकर मोहनलाल की L2: Empuraan है।

OTT Releases This Week में एन्जॉय करें एल 2: एम्पुरान

Credit- Aashirvad Cinemas

मोहनलाल की एल 2: एम्पुरान 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित है। एक्शन थ्रिलर यह फिल्म 27 मार्च 2025 को रिलीज हुई थी। 24 अप्रैल को जिओ स्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है। अगर आप मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म को एंजॉय करते हैं तो रोमांच अलग होने वाला है क्योंकि फिल्म काफी सुर्खियों में रही थी।

You Season 5 भी है ओटीटी रिलीज दिस वीक में

Credit- Netflix

Penn Badgley, Charlotte Ritchie, Madeline Brewer स्टार कास्ट की यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 24 अप्रैल को दस्तक दे चुकी है। ऐसे में अगर पहले सीजन को आपने एंजॉय किया है तो आप इसे जरूर स्ट्रीम करें जो निश्चित तौर पर आपके दिल को जीत लेगी। इस बार कहानी कौन सी मोड़ ले रही है इसके लिए आपको इस थ्रिलर को एंजॉय करना पड़ेगा जो एक सीरियल किलर पर आधारित है।

वीरा धीरा सूरन को को भी करें एंजॉय

Credit- Think Music India 

विक्रम की फिल्म अमेजन प्राइम पर 24 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। थियेटर रिलीज के बाद काफी यह सुर्खियों में रही थी। अगर आपने इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देखा है तो इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर जरूर एंजॉय करें। एक्शन थ्रिलर फिल्म को देखकर आप निश्चित तौर पर खो जाएंगे। यह काली की कहानी है जो खतरनाक अपराध गिरोह में फंस जाता है।

Jewel Thief में सैफ अली खान का है OTT Releases This Week में बोलबाला

Credit- Netflix

जयदीप अहलावत और सैफ अली खान का आमना सामना देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में 25 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर एक्शन थ्रिलर फिल्म स्ट्रीम हो चुकी है। अफ्रीकन रेड सन डायमंड चोर के आसपास घूमती है जिसे आप ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।

Ayyana Mane भी है OTT Releases This Week लिस्ट में

Credit- Zee5

अगर आप रहस्यमई शो को एंजॉय करना चाहते हैं तो जी 5 पर यह कहानी स्ट्रीम हो चुकी है जिसका लुत्फ आप उठा सकते हैं। यह एक नव विवाहित महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक मूर्ति से संबंधित छिपे हुए सच्चाई को उजागर करने का ब्यौरा संभालती है।

ओटीटी पर रिलीज होने वाली इन फिल्मों और सीरीज को आप इंजॉय कर सकते हैं जो निश्चित तौर पर आपके रोमांच को एक अलग लेवल पर ले जाने के लिए काफी है। ऐसे में इस हफ्ते वीकेंड पर देखें।

Exit mobile version