Home मनोरंजन Paatal Lok Season 2 Trailer: ‘यहां तो वर्ल्ड कप चल रहा है’...

Paatal Lok Season 2 Trailer: ‘यहां तो वर्ल्ड कप चल रहा है’ Jaideep Ahlawat के अलावा इन सितारों से रौशन होगा पाताल लोक सीज़न 2, जाने किस दिन होगी रिलीज

Paatal Lok Season 2 Trailer के सामने आते ही फैन्स में बढ़ी उत्सुकता। जयदीप अहलावत के अलावा इन सितारों से रौशन होगा पाताल लोक, पाताल लोक सीज़न 2 ट्रेलर के सामने आने के बाद फैन्स कर रहे है Jaideep Ahlawat की सीरीज के रिलीज का इंतजार।

0
Paatal Lok Season 2 Trailer
Paatal Lok Season 2 Trailer, Jaideep Ahlawat

Paatal Lok Season 2 Trailer: पीछले कुछ समय से जयदीप अहलावत अपनी आने वाली सीरीज़ पाताल लोक सीज़न 2 के लिए चर्चा में है। हाल ही में पाताल लोक सीज़न 2 के ट्रेलर को दर्शकों के बीच पेश किया गया था। जिसके बाद से ही फैंस में खुशी की लहर छाई हुई थी। इसी बीच Jaideep Ahlawat की सीरीज़ पाताल लोक सीज़न 2 ट्रेलर ने लोगो की बेताबी को और बढ़ा दिया है। जानकारी के लिए बता दे कि जयदीप अहलावत की सीरीज़ Paatal Lok Season 2 Trailer को 6 जनवरी को लॉन्च कर दिया है। सीरीज के पहले पार्ट पाताल लोक में एक्टर जयदीप अहलावत ने दमदार अभियान से दर्शकों का दिल जीता था। वहीं सीरीज के दूसरे सीजन यानि कि पाताल लोक सीज़न 2 ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फैंस अब Jaideep Ahlawat की इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Paatal Lok Season 2 Trailer के सामने आने के बाद सीरीज़ में नज़र आएँगे ये सितारे

पाताल लोक सीजन 2 ट्रेलर के सामने आने के बाद से सीरीज़ के कास्ट के नामो का खुल्लासा कर दिया गया है। Jaideep Ahlawat के अलावा इश्वाक सिंह, तिलोत्तमा शोम, गुल पनाग, नागेश कुकुनूर, जह्नु बरुआ, अनुराग अरोड़ा, प्रशान्त तामांग, मेरेनला इमसोंग और LC Sekhose भी नज़र आएँगी। बता दे कि जयदीप अहलावत की सीरीज़ पाताल लोक सीज़न 2 के पहले पार्ट को दर्शको ने खूब प्यार दिया था। जिसके बाद से ही फैन्स पाताल लोक सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब जयदीप अहलावत की सीरीज़ Paatal Lok Season 2 Trailer के सामने आने के बाद से ही फैन्स काफी खूश नज़र आ रहे है। साथ ही फैन्स इसकी रिलीज़ को लेकर भी काफी उत्सुक नज़र आ रहे है।

Watch This Video

जयदीप अहलावत की सीरीज़ इस दिन होगी रिलीज़

दरअसल पाताल लोक सीजन 2 ट्रेलर के सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि सीरीज़ एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। जिसमें जयदीप अहलावत पुलिसवाले का किरदार निभा रहे है। सीरीज पाताल लोक की कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है। पाताल लोक सीजन 2 को 17 जनवरी 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। Jaideep Ahlawat की सीरीज Paatal Lok Season 2 Trailer के सामने आने के बाद से ही फैंस सीरीज के आने का इंतजार कर रहे है।

फैन्स के साथ साथ मेकर्स को भी सीरीज़ से काफी उम्मीद है। अब देखना ये है कि जयदीप अहलावत की सीरीज़ मेकर्स और दर्शकों के उम्मीदों पर खड़ी उतरती है या नही।

Exit mobile version