Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरें'मैं स्तब्ध हूं…' Pahalgam Terror Attack के बीच Abir Gulaal विरोध से...

‘मैं स्तब्ध हूं…’ Pahalgam Terror Attack के बीच Abir Gulaal विरोध से हिली Vaani Kapoor! फवाद खान सहित ये पाक सितारे भी हुए मुखर

Date:

Related stories

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम टेरर अटैक से दुनिया भर में हड़कंप मचा हुआ है जहां 26 भारतीयों को आतंकी ने मौत के घाट उतार दिया। इसे लेकर बॉलीवुड सेलेब्स के भीतर गुस्सा काफी देखने को मिल रहा है और अब अबीर गुलाल कंट्रोवर्सी के बीच वाणी कपूर ने भी Pahalgam Terror Attack को लेकर संवेदना व्यक्त करती हुई दिखाई दी। इतना नहीं पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan के अलावा हानिया आमिर और सनम तेरी कसम की एक्ट्रेस मावरा होकेन भी पोस्ट कर चर्चा में आ गई है। न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पाकिस्तान के सितारे भी इस दिल दहला देने वाली घटना पर पोस्ट करते हुए दिखे हैं।

Pahalgam Terror Attack से सदमे में Vaani Kapoor ने कहीं ये बात

Abir Gulaal एक्ट्रेस वाणी कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, “जब से मैं पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला देखा है तब से मैं स्तब्ध हूं। शब्द नहीं है, बोल नहीं पा रही हूं दुखी हूं तबाह हो गई हूं। मेरी प्रार्थनाएं पीड़ित और परिवारों के साथ है।”

अबीर गुलाल कंट्रोवर्सी भूल फवाद खान ने कहीं ये बात

Pahalgam Terror Attack को लेकर Fawad Khan ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, “पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं । हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावक घटना के पीड़ितों के साथ है और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और हीलिंग की प्रार्थना करते हैं।”

पहलगाम टेरर अटैक को लेकर Hania Aamir ने की मानवता की बात

दिल को दहला देने वाली इस घटना को लेकर हानिया आमिर भी चुप नहीं रह सकी और उन्होंने लिखा किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है। हाल ही में हुई घटनाओं में से प्रभावित निर्दोष लोगों के लिए मेरी संवेदना है। दर्द में दुख में और उम्मीद में हम एक हैं। जब निर्दोष लोगों की जान जाती है तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता यह हम सभी का होता है। चाहे हम कहीं से भी आए हो। दुख एक ही भाषा बोलता है। हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए।”

मावरा होकेन बोली दुनिया में क्या हो रहा

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन जो बीते कुछ समय से सनम तेरी कसम फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में रही उन्होंने भी Pahalgam Terror Attack को लेकर अपनी टिप्पणी दी। उन्होंने कहा, “प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है किसी एक के खिलाफ आतंकवाद सभी के खिलाफ आतंकवाद है दुनिया में क्या हो रहा है।”

पाक एक्टर्स के बीच फवाद खान और वाणी कपूर के पोस्ट ने लोगों का ध्यान इसलिए भी खींचा है क्योंकि पहलगाम टेरर अटैक के बीच उन्हें बायकाट करने की मांग की जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि अबीर गुलाल फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। सिनेमाघर के मालिक इस फिल्म को रिलीज करने के लिए तैयार नहीं है। हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर आधिकारिक पुष्टि का लोगों को इंतजार होने वाला है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories