सोमवार, जुलाई 14, 2025
होममनोरंजन'खेला होबे…' चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात! भारत से दोबारा...

‘खेला होबे…’ चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात! भारत से दोबारा ब्लॉक हुए पाकिस्तानी सितारे तो यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आए सामने

Date:

Related stories

Pakistan Celebrity Ban in India: पहलगाम अटैक के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान को दिन में तारे दिखाएं तो। दूसरी तरफ पाकिस्तान के सितारों को भारत से सोशल मीडिया स्ट्राइक का सामना करना पड़ा। उन्हें पूरी तरह से बैन कर दिया गया लेकिन इस सबके बीच बुधवार को पाकिस्तान के कई स्टार्स के अकाउंट को भारत में देखा जा रहा था जिस पर कई सवाल उठाए जाने लगे। हालांकि इस सब के बीच चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात वाली कहावत Pakistan Celebrity Ban in India पर फिट बैठती है क्योंकि एक बार फिर से भारत में पाकिस्तानी सितारों को ब्लॉक कर दिया गया है।

Pakistan Celebrity Ban in India से पाकिस्तानी सितारों का 24 घंटे के भीतर ही टूटा सपना

माहिरा खान, सबा कमर, मावरा होकेन जैसे कई सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में देखा जा रहा था जिसके बाद कुछ लोग इस पर सवाल खड़े करते हुए नजर आए। हालांकि एक बार फिर से पाकिस्तान सेलिब्रिटी बैन इन इंडिया एक्शन लिया गया है और भारत में उन्हें पूरी तरह से बैन कर दिया गया। अब उनके अकाउंट को इंस्टाग्राम पर नहीं देखा जा सकता है लेकिन एक ही दिन में ब्लॉक अनब्लॉक होते हुए पाकिस्तानी सितारों को देखकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसे लेकर चटकारे लेने में पीछे नहीं रहे और वे अपने-अपने रिएक्शंस दे रहे हैं।

पाकिस्तान सेलिब्रिटी बैन का मजाक उड़ाने लगे भारतीय यूजर्स

जहां कुछ लोगों का कहना है कि Pakistan Celebrity Ban in India तो खेला हो गया तो कुछ ने यहां तक कह दिया यह तो वाकई काफी मजेदार था। एक यूजर ने कहा जोर का झटका हाय जोरो से लगा तो एक ने लिखा पाकिस्तानी सितारों के साथ ऐसे ही मजाक करते रहे। गौरतलब है कि पाकिस्तानी सितारों को बुधवार को अनब्लॉक कर दिया गया था तो इस पर लोगों के गुस्से फूटने लगे थे। यूजर्स यह कहने लगे थे कि हाल ही में भारत में कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम हैंडल से बैन हटा दिया है जो मंच कल तक भारत विरोधी जहर फैला रहे थे अब फिर सक्रिय हैं। अब यह नर्मी किस रणनीति का हिस्सा है। चुप्पी कई सवाल छोड़ती है।” लेकिन 24 घंटे के भीतर उन पर फिर से बैन लग गया।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories