Home मनोरंजन Panchayat 4 Teaser: ‘देख रहे विनोद कितना हाइप…’ मेकर्स की इस घोषणा...

Panchayat 4 Teaser: ‘देख रहे विनोद कितना हाइप…’ मेकर्स की इस घोषणा ने फैंस को लगाई गुदगुदी! नए सीजन में ट्विस्ट देखने के लिए हो जाइए तैयार

Panchayat 4 Teaser: पंचायत 4 टीजर का इंतजार कर रहे फैंस को जबरदस्त तोहफा मेकर्स की तरफ से मिल गया है क्योंकि रिलीज की तारीख घोषणा कर दी गई है। आइए जानते हैं आखिर पंचायत 4 टीजर को कब देख सकते हैं आप।

0
Panchayat 4 Teaser
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Panchayat 4 Teaser

Panchayat 4 Teaser: प्राइम वीडियो वेब सीरीज पंचायत अपने चौथे सीजन से धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार है। ऐसे में हर अपडेट को जानने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस के लिए एक जबरदस्त खुशखबरी सामने आई है और यह निश्चित तौर पर पंचायत लवर्स के लिए किसी खास सरप्राइज से कम नहीं है। मेकर्स Panchayat 4 के क्रेज को बरकरार रखते हुए अलग तरीके से टीजर की रिलीज तारीख की घोषणा की है। आइए देखते हैं आखिर कब आप जितेंद्र कुमार की Panchayat 4 Teaser देख सकते है जिसकी घोषणा मेकर्स की तरफ से कर दी गई है।

जानिए Panchayat 4 Teaser कब देख सकते हैं आप

देख रहा है विनोद पोस्टर को शेयर करते हुए इसके नीचे लिखा गया, ‘आप टॉप राइट कॉर्नर में देखें’। वहीं टॉप राइट कॉर्नर में देखने के बाद वहां बॉटम लेफ्ट कॉर्नर में देखने के लिए कहा गया। दिलचस्प बात यह है कि यहां आपको पिंड कमेंट देखने के लिए लालायित किया जाएगा और पिंड कमेंट में बायो देखने के लिए कहा जाएगा। बायो में लिखा मिलता है कि पंचायत 4 टीजर 3 मई को जारी किया जाएगा। इस अनाउंसमेंट के साथ कैप्शन में लिखा गया, “कैसे नए सीजन का हाइप बनाया जा रहा है।”

Panchayat 4 में सचिव जी की शादी और ट्रांसफर पर रहेगी फैंस की नजर

जहां पंचायत 4 से पहले सीजन 3 की बात करें तो अंत में यह दिखाया जाता है कि प्रधान जी को गोली लग जाती है। रिंकी और सचिव जी हमेशा के लिए एक हो जाएंगे। क्या प्रधान जी सचिव जी का फुलेरा से ट्रांसफर रुक जाएगा। Panchayat 4 में काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं तो यह वेब सीरीज 2 जुलाई 2025 को दस्तक देने वाली है जिसके लिए एक जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। लोग कमेंट में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते दिखे। अब ऐसे में पंचायत 4 टीजर में क्या दिखाया जाएगा इसके लिए रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा।

Exit mobile version