Panchayat Season 4: OTT पर सीरीज तो हर दिन रिलीज होती है लेकिन कुछ कहानियां लोगों के दिलों पर कुछ इस कदर राज करती है कि सीजन भले ही खत्म हो जाए लेकिन उसका फीवर लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है। इसी में से एक है पंचायत जिसे रिलीज हुए 5 साल हो गए लेकिन 3 सीजन आने के बाद भी अब लोग चौथे के लिए इंतजार कर रहे थे। हालांकि पांचवी वर्षगांठ पर प्राइम वीडियो की तरफ से पंचायत सीजन 4 की अनाउंसमेंट कर दी गई। ना सिर्फ घोषणा बल्कि रिलीज तारीख भी बता दी गई है जो फैंस के लिए एक्साइटिंग है। टीजर अनाउंसमेंट वीडियो के साथ एक अनएक्सपेक्टेड कोलैब भी देखने को मिला जहां सचिव जी के साथ गोपी बहू भी नजर आती है।
Panchayat Season 4 Video में सचिव जी के साथ गोपी बहू को देख कैसा लगा आपको
पंचायत सीजन 4 की अनाउंसमेंट वीडियो में साथ निभाना साथिया की गोपी बहू यानी जिया मानेक, वायरल सेंसेशन दर्शन मगदूम और Jitendra Kumar नजर आ रहे हैं। इस दौरान यह बताया जाता है कि Panchayat Season 4 2 जुलाई को स्ट्रीम होने वाली है। निश्चित तौर पर इस गर्मी आप अपने घर में बैठकर फैमिली के साथ इस कॉमेडी वेब सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए प्राइम वीडियो ने कैप्शन में लिखा, “मीटिंग मीटिंग आखिर कब होगा अंत तक देखे।” इसके बाद रिलीज तारीख की घोषणा की जाती है।
पंचायत सीजन 4 को लेकर दिखा लोगों का जबरदस्त क्रेज

Panchayat Season 4 रिलीज तारीख को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, “2 जुलाई है मीठी।” एक ने लिखा इतनी जल्दी पंचायत आ रही है विश्वास नहीं हो रहा है। बाकी यूजर्स भी बेताबी जाहिर करते दिखे। जहां तक बात करें पंचायत सीरीज की तो इसमें नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, जितेंद्र कुमार, चंदन राय, फैसल मलिक जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। कम बजट में बनी सीरीज को लेकर पापुलैरिटी का इस कदर अंदाजा भी नहीं लगाया गया था लेकिन अब यह हर जगह सुपरहिट साबित हो रही है।
क्या हो सकती है पंचायत सीजन 4 की कहानी में ट्विस्ट
पंचायत 4 रिलीज होने वाली है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर इसकी कहानी क्या है। दरअसल Jitendra Kumar सचिव जी के किरदार में नजर आते हैं जो फुलेरा गांव के पंचायत में नौकरी करने पहुंचते हैं। बड़े शहर में रहने वाले इंजीनियर की पढ़ाई कर चुके सचिव जी फुलेरा में आकर किस तरह बदल जाते हैं और वहां के लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। यही है इसकी कहानी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीजन में रिंकी और सचिव जी की प्रेम कहानी भी आगे बढ़ सकती है। दूसरी तरफ पंचायत 4 में प्रधान जी पर गोली किसने चलाई यह भी खुलासा हो सकता है।