Pankaj Dheer: ‘महाभारत’ , ‘चंद्रकांता’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे फेमस सीरियल कर चुके पंजक धीर का निधन हो गया है। उनके दोस्त ने इसकी जानकारी दी है। 68 साल एक्टर ने आज सुबह 11.30 बजे अंतिम सांस ली है। लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
Pankaj Dheer की मौत पर क्या बोला दोस्त?
अमर उजाला में छपि कबर के अनुसार पंकज धीर के दोस्त और एक्टर फिरोज खान ने बताया है कि, ‘हां, यह सच है कि वे अब इस दुनिया में नहीं रहे। व्यक्तिगत रूप से, मैंने एक बहुत ही अच्छे दोस्त को खो दिया है। वह बेहद अच्छे इंसान थे। मैं अभी भी सदमे में हूँ और मुझे नहीं पता क्या कहना चाहिए। वह वाकई में एक अद्भुत व्यक्ति थे… फिलहाल मैं और अधिक कुछ नहीं कह सकता।’ पंकज दीर को सबसे ज्यादा पहचान महाभारत में उनके करण रोल से मिली थी। इसके बाद वो ‘चंद्रकांता’ जैसे फेमस सीरियल का भी हिस्सा रहे हैं। खबरों की मानें तो उन्हें कैंसर हुआ था।
पंकज धीर कौन थे?
पंकज धीर बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम थे। उन्होंने कई हिट फिल्मों के साथ टीवी सीरियल किए हैं। पंकज की सबसे सुपहिट फिल्में टार्ज़न: द वंडर कार , सनम बेवफा, सौगंध, सनम बेवफा, अंदाज़ और मेरा सुहाग हैं।