Param Sundari Box Office Collection Day 1: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra की फिल्म ‘परम सुंदरी’ को रिलीज कर दिया गया है। शुक्रवार को जैसे ही लोगों ने इसका पहला शो देखा वैसे ही उनका रिएक्शन आने लगा। परम सुंदरी के ऑ़डियंस रिव्यू काफी अच्छे थे। लेकिन जैसी उम्मीद थी वैसा प्रदर्शन नहीं कर सकी। इसके लिए सिद्गार्थ और जाह्नवी ने काफी प्रमोशन भी किया है। पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर स्लो कलेक्शन किया है। वीकेंड पर ये बढ़ सकता है। अगर आप भी कॉमेडी लव स्टोरी Param Sundari को देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले दिन की कमाई जान लें।
Param Sundari Box Office Collection Day 1 कितना हुआ?
परम सुंदरी के डायरेक्टर तुषार जलोटा हैं। फिल्म की स्टोरी दिल्ली के लड़के परम और साउथ केरल की लड़की सुंदरी की कहानी है।

ये एक कॉमेडी लव स्टोरी है। जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म का बजट लगभग 40 से 50 करोड़ रुपए है। परम सिंदरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 7.25 करोड़ रुपए हुआ है। मेकर्स की उम्मीद से ये काफी कम है। लेकिन बजट के हिसाब से ठीक -ठाक माना जा रहा है। वीकेंड का मेकर्स को फायदा हो सकता है। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।
जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने परम सुंदरी के लिए जमकर किया प्रमोशन
आपको बता दें, परम सुंदरी के रिलीज होने से पहले Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया है। कभी वो दिल्ली के छोले-भटूरे खाने पहुंचे तो कभी चाट। देश के कई हिस्सों में परम सुंदरी का प्रमोशन बड़ी इवेंट के जरिए किया गया है। लेकिन जिस तरह से इस मूवी ने ऑपनिंग डे पर स्लो कलेक्शन किया, उससे मेकर्स को झटका लग सकता है।