Home मनोरंजन Param Sundari Box Office Collection Day 4: सोमवार को Janhvi Kapoor और...

Param Sundari Box Office Collection Day 4: सोमवार को Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra की ‘परमसुंदरी’ को ऑडियंस ने नकारा, कमाई के आंकड़े चौंका देंगे

Param Sundari Box Office Collection Day 4: सोमवार को Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra की 'परमसुंदरी' का बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा हाल है। फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आयी है।

Param Sundari Box Office Collection Day 4: Picture Credit: Google

Param Sundari Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra की ‘परमसुंदरी’ फिल्म का बहुत ही बुरा हाल है। सोमवार को मूवी के कलेक्शन में भारी गिरावट आयी है। चौथे दिन ही मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है। लगभग 50 करोड़ की लागत से बनी ये कॉमेडी लव स्टोरी ऑडियंस को खास पसंद नहीं आ रही है। अभी तक फिल्म ने 30.25 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। ऑपनिंग डे के बाद से ही परम सुदंरी बॉक्स के ऑफिस कलेक्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

Param Sundari Box Office Collection Day 4 में आयी भारी गिरावट

परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परमसुंदरी ने रिलीज के चौथे दिन सिर्फ 3.50 करोड़ की ही कमाई की है। इन चार दिनों में ये अब तक का सबसे कम कलेक्शन हैं।

Picture Credit: Sacnilk

परमसुंदरी की ऑपनिंग डे कमाई 7.25 करोड़ रुपए थी। वीकेंड पर कलेक्शन में थोड़ी सी तेजी आयी। इस मूवी ने 10.25 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद ये घट गई है। 50 करोड़ के बजट की ये फिल्म अभी तक सिर्फ भारत में 30.25 करोड़ रुपए ही कमा सकी है। Param Sundari Worldwide Box Office Collection 43.25 करोड़ रुपए है। ऐसे में Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra की ‘परमसुंदरी’ फिल्म खराब प्रदर्शन के बाद भी अपना बजट निकालने की तरफ आगे बढ़ रही है। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra की ‘परमसुंदरी’ फिल्म की क्या है स्टोरी?

तुषार जलोटा का डायरेक्शन में तैयर की गई परमसुंदरी फिल्म की स्टोरी दिल्ली के रहने वाले अमीर परम और केरल की रहने वाली सुंदरी की स्टोरी है। परम अपने बिजनेस में फेल होता जा रहा है उसे लास्ट चांस मिला है। इस बीच उसकी मुलाकात सुंदरी से हो जाती है। ये एक कॉमेडी लव स्टोरी है।फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर के साथ-साथ रेंजी पणिक्कर और संजय कपूर जैसे कलाकार है। केरल की खूबसूरती लोगों को खूब पसंद आ रही है।

Exit mobile version