Param Sundari Box Office Collection Day 6: केरल की खूबसूरती दिखाती Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra की ‘परमसुंदरी’ फिल्म का फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। परमसुंदरी को रिलीज हुए अभी 1 हफ्ता भी नहीं हुआ है। लेकिन मूवी की कमाई लगातार घटती जा रही है। 50 करोड़ के बजट से बनी ये मूवी अभी तक अपना बजट भी नहीं निकाल सकी है। इसके साथ ही दिन बढ़ते ही इसकी कमाई भी कम होती जा रही है। इस लव स्टोरी पर Mohanlal की फैमिली ड्रामा Hridayapoorvam भारी पड़ रही है।
Param Sundari Box Office Collection Day 6 में आयी कमी
सिध्दार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी फिल्म ने रिलीज के छठे दिन अभी तक सिर्फ 16 लाख रुपए की कमाए हैं।

परमसुंदरी का भारत में 34.41 करोड़ का कलेक्शन है। वहीं, Param Sundari Worldwide Box Office Collection 50 करोड़ रुपए हो गया है। नॉर्थ और साउथ के कल्चर और अनोखी लव स्टोरी को दिखाती इस मूवी ने ऑपनिंग डे पर 7.25 करोड़ की कमाई की है। Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra से जो मेकर्स को उम्मीद थी वो पूरी होते हुए नहीं दिख रही है।
Mohanlal की Hridayapoorvam ने Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra की फिल्म को पछाड़ा
साउथ के जाने-माने एक्टर Mohanlal की Hridayapoorvam फिल्म को रिलीज हुए भी 6 दिन हो चुके हैं। ये एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है।
हृदयपूरवम फिल्म ने ऑपनिंग डे पर 3.25 करोड़ रुपए कमाए थे। लेकिन छठे दिन इसकी कमाई भी घटी और ये 1.9 करोड़ तक पहुंच गई। मोहनलाल की हृदयपूरवम फिल्म का टोटल कलेक्शन 16.25 है। जो कि, परमसुंदरी से काफी कम है। लेकिन छठे दिन की कमाई से ये जाह्वनी और सिध्दार्थ की लव स्टोरी ‘परमसुंदरी’ पर भारी पड़ रही है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े sacnilk ने जारी किए हैं।