Home मनोरंजन Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection Day 6: सुपरहीरो थ्रिलर से...

Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection Day 6: सुपरहीरो थ्रिलर से Kalyani Priyadarshan ने की Mahavatar Narsimha की हवा टाइट, देखें कैसे कमाई से दिखा रही दबदबा

Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection Day 6: कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म लोका चैप्टर 1 चंद्रा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 जानकर आपकी शायद बोलती बंद हो जाएगी क्योंकि महावतार नरसिम्हा जैसी फिल्म को भी पटकनी मिली है। आइए जानते हैं।

Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection Day 6
Photo Credit- Google Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection Day 6

Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection Day 6: हाल ही में अश्विन कुमार की महावतार नरसिम्हा को फैंस से खूब प्यार मिला और अभी भी सिनेमाघरों में इसकी पकड़ बरकरार है। इस सब के बीच सुपर हीरो एडवेंचर से कल्याणी प्रियदर्शन फुल ऑन धमाल मचा रही है और हो भी क्यों न खुद प्रियदर्शन की बेटी है। हम बात कर रहे हैं मलयालम फिल्म लोका चैप्टर 1 चंद्रा की जो फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। हर दिन कमाई में एक नए रिकॉर्ड को सेट कर रही है। इस बात में कोई शक नहीं है कुली से लेकर Mahavatar Narsimha, वॉर 2 और परम सुंदरी की वाट लग गई है। इस सबके बीच आइए जानते हैं Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection Day 6 क्या है।

Kalyani Priyadarshan का देखें लोका चैप्टर 1 चंद्रा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 में दबदबा

2.7 करोड़ की ओपनिंग करने वाली Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection जान निश्चित तौर पर आपको झटका लग सकता है क्योंकि वीक डे में इतनी कमाई किसी भी फिल्म के लिए हैरान कर देने वाली है। दरअसल कल्याणी प्रियदर्शन ने सुपर हीरो ड्रामे में जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। यह इसलिए भी खास है क्योंकि निलोका चैप्टर 1 चंद्रा बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन डे 6 की बात करें तो Sacnilk के मुताबिक इसकी कमाई 7.35 करोड़ रुपए हुई है।

Lokah Chapter 1 Chandra Box Office Collection Day 6 के सामने हवा हुई महावतार नरसिम्हा

वहीं लोका चैप्टर 1 चंद्रा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 से हटके अगर बात करें तो मंगलवार को Mahavatar Narsimha की कमाई 58 लाख रुपए पर आ गई है। यह सच है कि इसकी रिलीज को 40 दिन हो चुके हैं और मलयालम फिल्म का खुमार देखा जा रहा है। बता दे कि यह फिल्म अभी हिंदी में रिलीज हुई नहीं है लेकिन ऑडियंस के बीच इसका जुनून देखते हुए बहुत जल्द उम्मीद की जा सकती है। अब तक बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ कमाकर सुपर हीरो ऑडियंस को एक जबरदस्त तोहफा मिला है जिसमें Kalyani Priyadarshan अपना कमाल दिखा रही है।

Exit mobile version