Param Sundari Movie Review: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस काफी बेताब थे। लेकिन अब ‘परम सुंदरी’ फिल्म के रिलीज होते ही ये छा गई है। ऑडियंस ने मूवी देखने के बाद अपने फर्स्ट रिव्यू में बताया है कि, इसकी स्टोरी जरुर एवरेज है लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी लाजवाब है। केरल की खूबसूरती लोगों का ध्यान खींच रही है। परम सुंदरी मूवी रिव्यू काफी अच्छे आ रहे हैं। प्रमोद सुंदर ने इस मूवी को डायरेक्ट किया है। चलिए आपको बताते है, जनता अपने पहले रिव्यू में क्या कह रही है?
Taran Adarsh ने दिए Param Sundari Movie Review
जाने-माने मूवी क्रिटिक Taran Adarsh ने इस फिल्म को साढ़े 3 स्टार दिए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा इसे देखकर अच्छा लगा Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की केमिस्ट्री बहुत अच्छी है।
परम सुंदरी 2025 की अब तक की सबसे मनोरंजक फिल्म
CineHub ने एक्स हैंडल पर लिखा, सच कहूँ तो, परम सुंदरी 2025 की अब तक की सबसे मनोरंजक फिल्म है। इसमें सब कुछ है—कॉमेडी, रोमांस, इमोशन और कुछ बेहतरीन संगीत।
Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की फिल्म परम सुंदरी का स्क्रीन प्ले यूजर ने बताया कमजोर
Jeet Mallick नाम के यूजर ने परम सुंदरी के रिव्यू में लिखा , पहला हाफ ढाई स्टार लायक है, स्क्रीन प्ले काफी कमजोर है। ये फिल्म और भी बेहतर हो सकती थी।
जाह्नवी कपूर ने एक्टिंग ने ऑडियंस का जीता दिल
MJ Cartel नाम के यूजर ने परम सुंदरी को लेकर लिखा, Average but Entertaining । फिल्म की कॉमेडी बहुत अच्छी है। जाह्नवी कपूर ने एक्टिंग बहुत अच्छी की है। केरल की खूबसूरती से भरी हुई ये फिल्म है।
कैसी है परम सुंदरी ?
NTR Yadav नाम के यूजर ने परम सुंदरी रिव्यू में फिल्म की स्टोरी , म्यूजिक की तारीफ की है। इसके साथ ही परम सुंदरी के पॉजीटिव और नेगेटिव पार्ट्स दिखाने की कोशिश की है।
Param Sundari की स्टोरी कैसी है?
इस फिल्म में Sidharth Malhotra दिल्ली के परम के रोल में हैं, वहीं Janhvi Kapoor करेल की सुंदरी के ऱोल में है। ये इन दोनों की कॉमेडी फिल्म है। जिसमें आपको दो अलग-अलग कल्चर देखने को मिलेंगे।