Saturday, March 22, 2025
HomeमनोरंजनParam Sundari: फिल्म के शूटिंग के लिए रवाना हुए Sidharth Malhotra और...

Param Sundari: फिल्म के शूटिंग के लिए रवाना हुए Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor, क्या एक बार फिर नॉर्थ और साउथ की जोड़ी मचाएगी बॉक्स ऑफिस पर धमाल?

Date:

Related stories

Param Sundari: सिद्धार्थ मलहोत्रा और Janhvi Kapoor की फिल्म परम सुंदरी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म के शूटिंग के लिए जान्हवी और सिद्धार्थ हाल ही में केरल के लिए रवाना हो चुके। खबर है कि फिल्म परम सुंदरी को इसी साल रिलीज़ किया जाएगा। बता दे कि एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ मलहोत्रा औकर जान्हवी कपूर ने अपने इस नए प्रोजेक्ट के लिए उत्सुकता जाहिर की थी। जिसके बाद से ही फैन्स के बीच भी जान्हवी और सिद्धार्थ की इस फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ती नज़र आ रही है। आइए जानते है जान्हवी कपूर और Sidharth Malhotra की आने वाली फिल्म परम सुंदरी के बारे मे।

केरल में होगी फिल्म Param Sundari की शूटिंग

खबरो की माने तो Sidharth Malhotra और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी को इसी साल नवंबर में रिलीज़ की जाएगी। खबर है कि इस साल दिवाली के मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और Janhvi Kapoor की फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। इसी सिलसिले में हाल ही में सिद्धार्थ मलहोत्रा और जान्हवी कपूर फिल्म की शूटिंग के लिए एक महीने के लिए केरल रवाना हो गए है। बात अगर फिल्म की करें तो लंबे समय के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा किसी रोमांटिक फिल्म में नज़र आएँगे। आइए जानते है फिल्म Param Sundari के बारे में और गहराई से।

Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की फिल्म इसी साल होगी रिलीज़

तुषार जलोटा द्वारा निर्माण हो रही फिल्म परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और Janhvi Kapoor मुख्य किरदार में नज़र आएँगे। बात अगर फिल्म की स्टोरी लाइन की करें तो फिल्म परम सुंदरी में मेकर्स नॉर्थ और साउथ की लव स्टोरी को बड़े पर्दे पर उतारते नज़र आएँगे। वहीं फिल्म से जूड़े पोस्टर को सोशल मीडिया पर साझा किया गया था। फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैन्स में उत्सुकता नज़र आ रही है। फैन्स Sidharth Malhotra और जान्हवी कपूर की फिल्म Param Sundari का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories