Home मनोरंजन Pati Patni Aur Panga Finale में लगेगा लाफ्टर शेफ सीजन 3 का...

Pati Patni Aur Panga Finale में लगेगा लाफ्टर शेफ सीजन 3 का तड़का, मुनव्वर फारुकी के शो में होगा फुल एंटरटेनमेंट, देखें प्रोमो

Pati Patni Aur Panga Finale: मुनव्वर फारूकी का शो पति पत्नी और पंगा अपने आखिरी एपिसोड में धमाका करने वाला है क्योंकि फाइनल के प्रोमो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। आइए जानते हैं कैसे लाफ्टर शेफ सीजन 3 के कंटेस्टेंट धमाका करने के लिए आ रहे हैं।

Pati Patni Aur Panga Finale
Photo Credit- Instagram Pati Patni Aur Panga Finale

Pati Patni Aur Panga Finale: सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी का शो पति पत्नी और पंगा को लोगों द्वारा खूब प्यार दिया गया। यही वजह है कि अब यह शो अपने आखिरी पड़ाव पर है तो हंगामा तेज है। ऐसे में फाइनल जबरदस्त होने वाला है क्योंकि न सिर्फ पति-पत्नी और पंगा बल्कि लाफ्टर शेफ सीजन 3 के कंटेस्टेंट भी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। निश्चित तौर पर इस पति पत्नी और पंगा फिनाले प्रोमो को देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे जहां कृष्णा अभिषेक एक बार फिर अपने जग्गू दादा वाले अवतार में नजर आने वाले। ऐसे में फाइनल की तारीख की भी घोषणा कर दी गई है जो आपको फुल एंटरटेनमेंट देने का वादा करती है।

पति पत्नी और पंगा फिनाले में लगेगा कृष्णा अभिषेक की हंसी का तड़का

पति पत्नी और पंगा फिनाले से पहले एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जहां कृष्णा अभिषेक इस फाइनल रात को और धमाकेदार बनाने के लिए आ चुके हैं। जग्गू दादा बनकर अपना कमाल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। निश्चित तौर पर मुनव्वर फारूकी के शो में हंसी का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। इस दौरान पति पत्नी और पंगा प्रोमो में दिखाया जाता है कि वह अभिषेक कुमार को देखकर कहते हैं कि ‘रिलेशनशिप में कच्चा है तु’ तो फहद अहमद से कहते हैं कि ”रांझना में आप धनुष के पीछे थे धनुष नहीं मिला तो आपने उड़ता तीर क्यों ले लिया।”

Pati Patni Aur Panga Finale में कौन बनेगा इस शो का विनर

निश्चित तौर पर पति पत्नी और पंगा फिनाले धमाकेदार होने वाला है क्योंकि जहां लाफ्टर शेफ सीजन 3 के कंटेस्टेंट एंटरटेनमेंट का फुल ऑन डोज देने के लिए आ चुके हैं। ऐसे में जबरदस्त तड़का लगा सकता है। बात करें पति पत्नी और पंगा फाइनल के तो इसे लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है और कहा जा रहा है कि एक बार फिर शादी में लिए गए वचन को दोहराएंगे। इस सब के बीच आखिर इस धमाल फाइनल में विनर कौन बनता है इस पर लोगों की नजरें रहने वाली है।

कब है पति पत्नी और पंगा फिनाले

जहां तक बात करें मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे के शो पति पत्नी और पंगा की तो इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया जिसमें हिना खान अपने पति रॉकी, रुबीना दिलैक अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ तो अविका गौर मिलिंद चंदवानी, स्वरा भास्कर फहद अहमद तो गीता फोगाट अपने पति पवन कुमार के साथ नजर आ रही हैं। वहीं पति पत्नी और पंगा फिनाले 15 और 16 नवंबर को है।

Exit mobile version