Pati Patni Aur Panga: राखी सावंत की बात करें तो वह अक्सर अपने मुखर बोल की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। इस बार पति पत्नी और पंगा में पहुंची तो फिर धमाका होना तो तय था। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस बार भी उन्हें अपना पति शो में मिल गया। हम बात कर रहे हैं अभिषेक कुमार की जिन्हें देखते ही वह कुछ ऐसा बोल जाती हैं जिसे सुनते ही बेचारे अभिषेक की तो हालत देखने लायक होती है। पति पत्नी और पंगा में राखी सावंत के साथ धमाका तो जबरदस्त होगा क्योंकि प्रोमो वीडियो देखकर लोग खुश हो गए हैं।
राखी सावंत को देख अभिषेक कुमार पति पत्नी और पंगा में क्या बोले
11 और 12 अक्टूबर को मस्ती का जबरदस्त तड़का लगने वाला है क्योंकि पंगे के दबंग राखी की अदाएं और मस्ती देखकर रह गए दंग कैपश्न लिखा गया हौ। पति पत्नी और पंगा जोड़ियां का रियलिटी शो में अविका और मिलिंद का शुभ विवाह दिखाया जाएगा। जहां राखी सावंत भी अपने स्वैग से लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर करने वाली है। जहां वीडियो की शुरुआत में राखी सावंत मुंह ढकी हुई रहती है तो अभिषेक कुमार खुश हो जाते हैं। वह कहते हैं, “अरे यह कौन है कोई मुझे बता दो।” जब राखी सावंत चेहरे से हाथ हटाती है तो मानो अभिषेक को झटका लगता है।
पति के लिए राखी सावंत ने की हदें पार
वहीं पति-पत्नी और पंगा प्रोमो में राखी सावंत कहती है मुझे पति मिल गया तो वहीं होते अभिषेक कुमार यह कहते हुए नजर आते हैं कि मुझे लड़की नहीं चाहिए मैं तो मजाक कर रहा था। दूसरी तरफ राखी कबूल है कबूल है कहकर अभिषेक कुमार के सामने चिकनी चमेली पर डांस करने लगती है। अभिषेक कुमार भागते नजर आते हैं लेकिन राखी सावंत उनका पीछा करते हुए खुद गिर जाती है।
पति पत्नी और पंगा में शायरी को लेकर क्या बोले अभिषेक कुमार
मुन्नवर फारुकी इस माहौल को और भी मजेदार बनाते हैं और कहते हैं कि राखी जी आपके लिए अभिषेक ने एक शायरी लिखी है। जिस पर अभिषेक कहते हैं, “मुझे डॉक्टर ने मना किया है कि मैं शायरी बोलूंगा तो मर जाऊंगा।” इस पर राखी कहती है, “तुम मरो ना मेरे पर मैं तो चाहती हूं कि आप मुझ पर मरो।” पति पत्नी और पंगा का एपिसोड वाकई काफी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि इसमें राखी सावंत के साथ अभिषेक कुमार की मस्ती देखने लायक होने वाली है।