गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होममनोरंजनPawan Kalyan फिल्मों को प्रमोट करने में नहीं रखते हैं भरोसा, Hari...

Pawan Kalyan फिल्मों को प्रमोट करने में नहीं रखते हैं भरोसा, Hari Hara Veera Mallu स्टार ने क्यों खुद को कहा एक्सीडेंटल एक्टर

Date:

Related stories

Pawan Kalyan: साउथ के सुपरस्टार जो न सिर्फ फिल्मों बल्कि राजनीति में भी काफी एक्टिव हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं पवन कल्याण की जो बहुत जल्द हरि हर वीरा मल्लू (HHVM) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर लगातार फैंस के बीच चर्चा है लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि फिल्म को प्रमोट करने के लिए खुद Pawan Kalyan आगे आए। अक्सर सोशल मीडिया और प्रमोटिंग से दूर रहने वाले पवन कल्याण ने बताया कि आखिर क्यों वह प्रमोटिंग में भरोसा नहीं करते हैं। इसके अलावा Hari Hara Veera Mallu Actor ने खुद को एक्सीडेंटल एक्टर कहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

Pawan Kalyan ने हरि हर वीरा मल्लू को प्रमोट करते हुए कहीं ये बात

Hari Hara Veera Mallu को प्रमोट करने के लिए लंबे समय के बाद नजर आए पवन कल्याण ने कहा कि मैं अपने फैंस को इस बात से रूबरू करना चाहता हूं कि प्रमोशन न करने का फैसला मैंने कोई अहंकार में रहकर नहीं लिया था। बात करना मुझे थोड़ा अजीब लगता है और मुझे याद भी नहीं है कि मैं प्रेस के सामने आखिरी बार किस फिल्म के लिए प्रचार किया था। मुझे अपनी फिल्मों को लेकर बात करने में असहजता होती है लेकिन यह अहंकार नहीं है।

क्यों लिया Hari Hara Veera Mallu को प्रमोट करने का पवन कल्याण ने फैसला

हरि हर वीरा मल्लू को प्रमोट करने का फैसला Pawan Kalyan ने निर्माता एएम रत्नम गरु की वजह से लिया। खुद को एक्सीडेंटल एक्टर कहते हुए पवन ने कहा कि उन्हें फिल्मों का प्रचार न करने की आदत हो गई है क्योंकि शुरुआत में उन्हें लेकर निर्माता और मेकर्स के साथ-साथ मीडिया को लगता था कि वह चलने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि एक समय पर जब मीडिया ने मुझे सरेआम कुछ ऐसा करने के लिए कहा था जिसकी वजह से मैं असहज हो गया था और मैं एक्टिंग छोड़ने का भी फैसला कर लिया था। मेरी तस्वीर को ना मैगजीन में ना पब्लिकली दिखाया जाता था जिसकी वजह से मुझे प्रचार न करने की आदत हो गई है। मेरा मानना है कि अगर कोई आपकी फिल्म अच्छी है तो उसकी बातें जरूर होगी।

Hari Hara Veera Mallu यानी HHVM कृष और ज्योति कृष्णा के निर्देशन में बनी है तो निर्माता एएम रत्नम ने किया है। यह 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories