Tuesday, December 10, 2024
Homeमनोरंजननाराज Ishani Ghosh को मनाने के लिए रोमांटिक हुए Pawan Singh, Bhojpuri...

नाराज Ishani Ghosh को मनाने के लिए रोमांटिक हुए Pawan Singh, Bhojpuri Song ‘काहे रुसेलु’ देख लोग बोले- ‘भौकाल बनल रहे’

Date:

Related stories

Pawan Singh: ईशानी घोष को अपने रोमांटिक अंदाज से मनाते नजर आए पवन सिंह (Pawan Singh) और इसका वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स क्रेजी हो गए हैं। कहने में दो राय नहीं है कि पावर स्टार का गाना ‘काहे रुसेलु’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। इस वीडियो में ईशानी और पवन सिंह की जोड़ी देखने लायक है और यह वीडियो वाकई काफी मजेदार है। पवन सिंह का यह नया गाना ‘काहे रुसेलु’ (Kahe Ruselu) सोशल मीडिया पर फिलहाल ट्रेंड में है और इसमें पवन अपने अंदाज से लोगों के दिलों को जीतने में कामयाब हुए हैं। पवन सिंह के अंदाज का वाकई कोई जवाब नहीं है।

Kahe Ruselu में Pawan Singh का तड़कता भड़कता रोमांस

जहां तक पवन सिंह के Bhojpuri Song ‘काहे रुसेलु’ की बात करें तो इसमें दिखाया जाता है कि पहले ईशानी पवन सिंह को मनाने के लिए आती है और उनके साथ रोमांस करने की कोशिश करती हैं। हालांकि उस समय पावर स्टार खफा होते हैं और ऐसे में ईशानी वहां से चली जाती है। उसके बाद पवन सिंह अपनी हीरोइन को मनाने में जुट जाते हैं। दोनों के बीच का रोमांस और अंदाज वाकई लोगों को दिलों को जीतने के लिए काफी है। इस दौरान उनकी केमिस्ट्री से लेकर उनके बीच की बॉन्डिंग और जबरदस्त डांस देख फैन हो जाएंगे।

Pawan Singh Song Kahe Ruselu को मिले इतने व्यूज

DRS Music यूट्यूब चैनल से जारी इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और इसे आज रिलीज किया गया है। जहां तक गाने की बात करें तो इसे पवन सिंह ने शिवानी सिंह के साथ आवाज दी है तो लिरिक्स शुभम सिकरीवाल के हैं तो म्यूजिक डायरेक्टर सरगम आकाश है

Pawan Singh के गाने की तारीफ में क्लीन बोल्ड हो गए चाहने वाले

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “लाइन ऑन टॉप।” तो दूसरे ने कहा, “पवन सिंह के टक्कर में कोई नहीं आ सकता कभी।” एक यूजर ने कहा, “पूजा बिन हवन के भोजपुरी बिना पवन के अधूरा लगता है।” एक यूजर ने कहा, “यह आवाज हमनी सबके जान है पवन सिंह भैया स्वस्थ रहे मस्त रहें ऐसी ही भौकाल बना रहे जादुई आवाज।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories