Wednesday, March 19, 2025
Homeमनोरंजन'ओय जिंदा हो जा कितनी बार मरेगी…' Sohum Shah की Crazxy के...

‘ओय जिंदा हो जा कितनी बार मरेगी…’ Sohum Shah की Crazxy के लिए Rakhi Sawant की हुई Poonam Pandey संग कैट फाइट, देख हो जाएंगे लोटपोट

Date:

Related stories

Poonam Pandey: Sohum Shah की फिल्म क्रेजी को लेकर लगातार चर्चा जोरों पर है और इसे लेकर प्रमोशन में भी कोई कमी नहीं रहने दी जा रही है। वहीं इस सबके बीच अब प्रमोशन के लिए सोहम शाह को साथ मिला पूनम पांडे और Rakhi Sawant का। निश्चित तौर पर यह कोलैबोरेशन हर किसी को हैरान कर देने के लिए काफी है क्योंकि तीनों का मस्त तड़का देखने को मिला। ड्रामा क्वीन राखी सावंत और कंट्रोवर्सी क्वीन Poonam Pandey चर्चा में आ गई हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं जो एक अलग दुनिया में आपको ले जाने के लिए काफी है।

Crazxy स्टार Sohum Shah संग Poonam Pandey और Rakhi Sawant का धमाका

इस वीडियो की शुरुआत होती है गाड़ी में बैठे सोहम शाह और राखी सावंत से जो गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान राखी उन्हें धमकाती भी नजर आती है। क्रेज़ी स्टार इस दौरान भयंकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं और उनके गाड़ी के सामने आती है Poonam Pandey जिसे देखने के बाद Rakhi Sawant बिफर उठती है। वह कहती है, “ओय कितनी बार मारेगी जिंदा हो जा।” उसके बाद राखी सावंत Sohum Shah से कहती है कि ओह तूने इसे भी नहीं पूछा तेरे तो सिर्फ हेटर्स हैं तो इसके तो फैंस हैं। पूनम पांडे कहती है कि ओय राखी तेरे डूबते करियर को ना फिर से खड़ी कर देती हूं।

Poonam Pandey का Crazxy स्टार सोहम शाह और Rakhi Sawant संग देखना एक्साइटिंग

5 करोड रुपए के लिए राखी सावंत पूनम पांडे Sohum Shah को घेर लेती हैं और हर सीन मजेदार है। उसके बाद तीनों का यह जबरदस्त कोलैबरेशन को देख आप हंसने को मजबूर हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर Poonam Pandey ट्रेंड कर रही है और यह निश्चित तौर पर उनके फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग है क्योंकि पूनम पांडे Rakhi Sawant और सोहम शाह को एक साथ देखना निश्चित तौर पर धमाके से काम नहीं है।

इस वीडियो को सोहम शाह ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए क्या कैपश्न में लिखा, “क्रेजियस्ट क्रॉसओवर क्रेजियस्ट सॉन्ग के लिए क्रेज़ी फिल्म का गाना।” गोली मार भेजे में रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है और इसे खूब प्यार मिल रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories