सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनलड़कियों की पवित्रता पर विवादित बयान में फंसे Premanand Maharaj के आगे...

लड़कियों की पवित्रता पर विवादित बयान में फंसे Premanand Maharaj के आगे नतमस्तक हुए Gurmeet Choudhary और Debina Bonnerjee, देखें मुलाकात का वीडियो

Date:

Related stories

Premanand Maharaj: टीवी के राम सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी प्रेमानंद महाराज के पास दर्शन के लिए पहुंचे जहां उनकी झलकियां सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इस समय Premanand Maharaj का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है जहां वह आज के समय की लड़कियों के बारे में टिप्पणी करते हुए दिखे। इस सबके बीच Gurmeet Choudhary और Debina Bonnerjee उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंचे। इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने आशीर्वाद दिया वह वाकई काफी खास है और यह स्पेशल मोमेंट सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

गुरमीत चौधरी ने Premanand Maharaj से कहीं ये बात

विरल भयानी इंस्टाग्राम चैनल से वीडियो जारी किया गया है जिसमें लिखा गया कि “गुरमीत और देबीना आध्यात्मिक जर्नी पर और उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात की।” इस दौरान आप देख सकते हैं कि अपनी दोनों बेटियों के साथ देबीना और गुरमीत Premanand Maharaj के पास पहुंचते हैं जहां उनका इंट्रोडक्शन टीवी के राम और सीता के तौर पर किया जाता है। वहीं Gurmeet Choudhary कहते हैं कि “हम लोगों ने पहला काम राम और सीता के तौर पर किया था और वहां से इतना प्रेम पूरे देश में मिला हम दोनों को। अब यही आशीर्वाद चाहिए कि यही प्यार मिलता रहे।”

Gurmeet Choudhary से क्या बोले प्रेमानंद महाराज

Premanand Maharaj गुरमीत चौधरी को कहते हैं कि भगवान का नाम स्मरण करते रहिए और भी आगे बढ़ने के चांस है। नाम स्मरण करते रहिए भगवान के नाम में बहुत बड़ी समर्थ है जो राम भगवान का अभिनय करने का सौभाग्य आपको मिला उन्ही का नाम स्मरण करिए तो आपके पूर्व के जो अशुभ है। जहां भगवान श्री राम को सुबह राज्य अभिषेक मिलना है वही भगवान श्री राम को 14 वर्ष का वनवास को हो जाता है। जब स्वयं परमात्मा की लीला में ऐसा हो रहा है तो हमारे मानव लीला में अशुभ में प्रभाव पड़ेगा। उस अशोक को नष्ट करने के लिए भगवान का नाम जरूर लेना चाहिए। गुरमीत इस दौरान कहते हैं कि उनके पिता का नाम भी सीताराम है और गांव का नाम भी श्रीराम है। वह बताते हैं कि देबीना बनर्जी की मां का नाम शबरी है।

क्यों विवादों में आए थे प्रेमानंद महाराज

सोशल मीडिया पर Gurmeet Choudhary और Debina Bonnerjee की यह मुलाकात उस समय में चर्चा में है जब हाल ही में Premanand Maharaj का एक बयान काफी सुर्खियों में रहा था। जहां उन्होंने कहा था कि आज के समय में 100 में से चार लड़कियां ही पवित्र होती है बाकी सभी बॉयफ्रेंड के चक्कर में लगी हुई है। इस बयान पर प्रेमानंद महाराज को काफी तीखी प्रतिक्रियाओं का भी सामना करना पड़ा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories