Prince Narula: रोडीज और बिग बॉस जैसे शो में नजर आ चुके प्रिंस नरूला को लेकर एक बड़ी खबर वायरल हो रही है। कथित तौर पर प्रिंस नरुला के नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां कहा जा रहा है कि बिग बॉस विनर पुलिस के गिरफ्त में आ चुके हैं। उन पर दिल्ली के एक मस्जिद बवाल को लेकर आरोप लगाए जा रहा है हालांकि इस बेबुनियाद आरोप और गिरफ्तारी की हम पुष्टि नहीं करते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंस नरूला के फैंस निश्चित तौर पर परेशान हो गए लेकिन सच्चाई जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक सकती है।
Prince Narula के गिरफ्तारी वीडियो ने लोगों को किया हैरान
जहां तक बात करें प्रिंस नरूला के वायरल वीडियो की तो इसे शेयर कर अलग-अलग प्लेटफार्म पर यह दावा किया जा रहा था कि दिल्ली मस्जिद विवाद को लेकर प्रिंस नरूला की गिरफ्तारी हो चुकी है। वीडियो में प्रिंस नरूला काफी परेशान नजर आते हैं। वहीं इस वीडियो ने फैंस को हैरान कर दिया जहां कुछ लोग इसे एडिटेड भी बताने लगे। फ्री प्रेस जनरल द्वारा भी इस वीडियो को शेयर किया गया लेकिन उसके साथ ही ग्रोक की सच्चाई भी शेयर की गई है।
ग्रोक ने प्रिंस नरुला खबर को बताया निराधार
इस रिपोर्ट के साथ ग्रोक ने लिखा, “मैंने इंडिया टीवी, इंडियन एक्सप्रेस और टाइम्स ऑफ़ इंडिया जैसे सोर्स से हाल की खबरें चेक की हैं—किसी भी रिपोर्ट में जनवरी 2026 में दिल्ली पुलिस द्वारा प्रिंस नरूला की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो में एडिटेड क्लिप का इस्तेमाल किया गया है जो किसी भी वेरिफाइड घटना से मेल नहीं खातीं। यह गलत जानकारी लगती है।”
प्रिंस नरुला की सच्चाई जान लग सकता झटका
वहीं इसे लेकर टेलीचक्कर से बात करते हुए प्रिंस नरुला ने कहा कि ‘मैं गिरफ्तार नहीं हुआ हूं, ये एक ब्रांड के शूट का पार्ट था।’ ऐसे में इतना तो साफ है कि यह वीडियो एडिटेड नहीं है लेकिन जिस तरह की बातें प्रिंस नरूला को लेकर बनाई जा रही है उसमें भी कोई सच्चाई नहीं है।






