Saturday, February 8, 2025
Homeमनोरंजनठंड के बीच डोरी पर अटकी दिखीं Bigg Boss फेम Priyanka Chahar...

ठंड के बीच डोरी पर अटकी दिखीं Bigg Boss फेम Priyanka Chahar Choudhary की इज्जत! ट्रोलर्स बोले- ‘मेरा रुमाल खो गया था…’

Date:

Related stories

Priyanka Chahar Choudhary: बिग बॉस 16 में नजर आने वाली प्रियंका चाहर चौधरी अब इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी है। पने हर ग्लैमरस लुक से वह फैंस को दीवाना बना देती है। इस सबके बीच कड़कड़ाती ठंड के बीच उनका एक लुक सामने आया जिसे देख लोगों की निगाहें चौंधिया गई। ट्रोलर्स इस लुक को देखने के बाद Priyanka Chahar Choudhary का मजाक उड़ाने में पीछे नहीं हैं। वहीं सिर्फ डोरी पर अटकी उनकी ड्रेस ने निश्चित तौर पर हर किसी को हैरान करके रख दिया है। आइए देखते हैं क्या है लेटेस्ट लुक में खास जिसकी वजह से प्रियंका चाहर चौधरी चर्चा में आ गई है।

Priyanka Chahar Choudhary के इस रिविलिंग लुक को देख रह जाएंगे अवाक

प्रियंका चाहर चौधरी के इस लुक की बात करें तो आप देख सकते हैं कि वह हॉल्टर नेकलाइन में छोटे से टॉप को स्टाइल करती हुई दिखाई दे रही है जो सिर्फ डोरी पर अटकी हुई है। मैटेलिक ग्रे टॉप के साथ वह ब्लू डेनिम को कैरी करती हुई दिखाई दे रही है और गॉगल्स को बालों पर अटका कर इस लुक को कंप्लीट टच देती दिखी। यह हैरान कर देने के लिए वाकई काफी है। न्यूड मेकअप और नो एक्सेसरीज में Priyanka Chahar Choudhary का यह स्टाइल टॉक ऑफ़ द टाउन बन गया है।

Priyanka Chahar Choudhary को देख यूजर्स करने लगे भद्दे कमेंट्स

प्रियंका चाहर चौधरी को ठंड में इस तरह देख ट्रोलर्स यह बर्दाश्त नहीं कर सके और वह उन्हें ट्रोल करने में पीछे नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा, “इन लोगों को खुद थोड़ी में थोड़ी सी भी शर्म नहीं आती क्या।” एक ने कहा दिखाना भी नहीं आता छुपाना भी नहीं आता। एक ने मजे लेते हुए कहा, “मेरा रुमाल खो गया था यही लटका के घूम रही है।” एक ने कहा, “ठंडी नहीं लग रही है क्या प्रियंका जी। कपड़ा क्यों पहनते हो तुम लोग भी समझ नहीं आता।” एक ने कहा इसको देखकर तो कपड़े छोटे हैं यह बोल सकते हैं ना तो एक ने लिखा इनको ठंड नहीं लगती क्या।

जहां तक बात करें Priyanka Chahar Choudhary की तो Bigg Boss 16 के बाद वह अक्सर किसी न किसी प्रोजेक्ट को लेकर लगातार लाइमलाइट में बनी हुई है। वहीं बहुत जल्द वह वह सरगुन मेहता और रवि दुबे की Dreamiyata Drama ‘तेरे हो जाए’ में अंकित गुप्ता के साथ दिखाई देने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories