---Advertisement---

Zakir Khan: 2030 तक के लिए कॉमेडियन को नहीं सुन पाएंगे फैंस, देखें कैसे आखिरी शेर के साथ महफिल को किया विदा

Zakir Khan: जाकिर खान ने करियर से 4-5 साल के ब्रेक लेने की बात की और सोशल मीडिया पर उनके आखिरी वीडियो ने फैंस के दिल को झकझोर दिया है। आइए जानते हैं कैसे लोगों को इमोशनल कर गए कॉमेडियन।

By: Anjali Wala

On: बुधवार, जनवरी 21, 2026 11:58 पूर्वाह्न

Zakir Khan
Follow Us
---Advertisement---

Zakir Khan: मशहूर भारतीय कॉमेडियन की बात करें तो इसमें जाकिर खान का नाम टॉप पर शुमार है लेकिन इस सबके बीच बीते दिन हैदराबाद लाइव इवेंट के दौरान उन्होंने एक ऐसी घोषणा की जिसने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है। एक लंबी ब्रेक के बारे में बात करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वाले को तगड़ा झटका दिया। जहां अब हैदराबाद शो से उनका आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह महफिल को विदा करने के लिए एक शेर भी सुनाते हुए दिखे। आइए जानते हैं 2030 तक ब्रेक लेने की बात जाकिर खान ने क्यों की है।

यूजर का टूटा जाकिर खान की बात सुन दिल

इस वीडियो को शेयर करते हुए x पर से लिखा गया कि जाकिर खान ने हैदराबाद में अपने हालिया स्टैंड अप शो के दौरान बताया कि वह स्वास्थ्य कानून से एक लंबा ब्रेक ले रहे हैं। यूजर ने कहा आप ही वह अकेले इंसान थे जिन्हें मैं आपके किसी शो में लाइव देखने का इंतजार कर रहा था क्योंकि मैं अपने सभी बाकी पसंदीदा लोगों को देख लिया है जल्दी ठीक हो जाओ।

Zakir Khan ने इस तरह ब्रेक की कर दी अनाउंसमेंट

जहां तक जाकिर खान के इस वीडियो की बात करें तो इसमें वह कहते हुए नजर आते हैं कि “मैं एक लंबा लंबा ब्रेक ले रहा हूं शायद 2028,2029 या 2030। 4-5 साल का ब्रेक है हेल्थ संभाल लेंगे। दो-तीन चीजों की कमी है सब ठीक करना है। इस वक्त जो भी यहां मौजूद है वह मेरे दिल के बहुत करीब हैं। आप लोगों की मौजूदगी मेरे लिए एहसान से कम नहीं है। आप सब शख्स जो यहां मौजूद है उनका एहसानमंद रहूंगा बहुत-बहुत शुक्रिया।”

आखिरी शेर से महफिल को जाकिर खान ने किया इमोशनल

वहीं वीडियो में कॉमेडियन जाकिर खान यह कहते हुए नजर आते हैं कि एक आखरी शेर के साथ आज की महफिल को खत्म करते हैं, “वह कहते हैं तेरा बेवफा होना मेरे रब को भा गया देख तूने मुझे छोड़ और मैं कहां गया आ गया।” फैंस जाकिर खान के ब्रेक लेने की खबर को सुनकर भावुक नजर आ रहे हैं।

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Sara Arjun

जनवरी 21, 2026

Nitish Kumar Viral Video

जनवरी 21, 2026

Dhurandhar Box Office Collection Day 47

जनवरी 21, 2026

Belly Fat

जनवरी 21, 2026

Khawaja Asif

जनवरी 21, 2026

Pawan Singh

जनवरी 21, 2026