Priyanka Chopra: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अगर चर्चित स्टार्स की बात करें तो ग्लोबली प्रियंका चोपड़ा अपना दमखम दिखा रही है। फैंस के बीच उनकी किस कदर दीवानगी है यह किसी से छिपी नहीं है। वहीं इस सब के बीच सोशल मीडिया पर उन्होंने कई झलकियां दिखाई है जहां वह अपने पति Nick Jonas और बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनस के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही है। वहीं दूसरी तरफ वह अपने भाई Siddharth Chopra को एक स्पेशल अचीवमेंट के लिए बधाई देती हुई नजर आई। Priyanka Chopra अपने लेटेस्ट पोस्ट की वजह से सुर्खियों में आ गई है। आइए देखते हैं।
सिद्धार्थ चोपड़ा के लिए प्रियंका चोपड़ा ने कहीं ये बात
दरअसल Priyanka Chopra के प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म पानी को 18 नॉमिनेशंस फिल्मफेयर अवार्ड मराठी 2025 के लिए मिले। जहां इस फिल्म ने कई अवार्ड अपने नाम की है खास बात यह है कि Siddharth Chopra इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ने अपने भाई के नाम एक पोस्ट लिखा और झलकियां दिखाते हुए एक वीडियो भी पोस्ट करती हुई नजर आई। उन्होंने कहा, “पानी टीम को बधाई और फिल्मफेयर मराठी को धन्यवाद आप सभी पर बहुत गर्व है जिन्होंने इसे इतना खास बनाने के लिए अथक परिश्रम किया। यह सब आप ही सिद्धार्थ चोपड़ा हमारी तरफ से इस पर बहुत मेहनत की है मुझे आप पर बहुत गर्व है।”
Nick Jonas और मालती के साथ Priyanka Chopra करती दिखी एंजॉय
प्रियंका चोपड़ा ने एक और पोस्ट किया है जिसके साथ कैप्शन में लिखा, “और हम चल पड़े समर बेबी।” जहां पहली तस्वीर में निक जोनस और Priyanka Chopra एक दूसरे को निहारते हुए नजर आ रहे हैं। फ्लोरिडा के मियामी बीच से यह तस्वीर वाकई काफी रोमांटिक है तो दूसरी झलक में Malti Marie Chopra Jonas के साथ कपल एंजॉय करते हुए दिखे। एक तस्वीर में फ्लाइट में मालती ड्राइंग कर रही है तो ब्लैक को ऑर्ड सेट में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी कई झलकियां दिखाई है। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोग कपल की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा हाल ही में हेड्स ऑफ स्टेट में नजर आई थी जो प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है।