Home मनोरंजन जिस फिल्म को लेकर Priyanka Chopra का हुआ था Kiss विवाद, अब...

जिस फिल्म को लेकर Priyanka Chopra का हुआ था Kiss विवाद, अब झलक दिखाकर Irrfan Khan को करती दिखी मिस

Priyanka Chopra: इरफान खान को याद करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक झलकियां दिखाई है। इसके ही हुई उन्होंने कैप्शन में कुछ ऐसा कहा जो इमोशनल कर देने के लिए काफी है। खास बात यह है इसी फिल्म को लेकर अन्नू कपूर भी मुखर हो चुके हैं।

0
Photo Credit- Google Priyanka Chopra

Priyanka Chopra: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ सितारे ऐसे हैं जो हमें इस दुनिया से छोड़कर भले ही चले गए हो लेकिन उनके टैलेंट और एक्टिंग को दशकों तक याद रखी जाएगी। ऐसा ही एक नायाब हीरा इरफान खान थे जिन्हें इस दुनिया से अलविदा कहे हुए 5 साल हो चुके हैं। इस खास मौके पर उन्हें बॉलीवुड के अलग-अलग सितारों की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक परचम लहराने वाली प्रियंका चोपड़ा का भी नाम शामिल है जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट कर Irrfan Khan को याद करती हुई नजर आई। यह झलक इसलिए खास है क्योंकि इसे लेकर कंट्रोवर्सी भी हुई थी। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने।

दिवंगत एक्टर इरफान खान के फैंस की लिस्ट में Priyanka Chopra का नाम भी शुमार

दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने Irrfan Khan के साथ अपनी फिल्म 7 Khoon Maaf से झलक शेयर कर लिखा, “आपको और आपके अविश्वसनीय टैलेंट को याद कर रही हूं।” सिर्फ एक पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने यह जाहिर कर दिया कि वह दिवंगत एक्टर को किस कदर मिस कर रही है। ‘7 खून माफ’ में इरफान खान और Priyanka Chopra को लोग आज भी नहीं भूल पा रहे हैं। 2011 में रिलीज हुई विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘7 खून माफ’ में हर स्टार कास्ट की जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया।

प्रियंका चोपड़ा Irrfan Khan की फिल्म को लेकर क्या है कंट्रोवर्सी

वैसे Priyanka Chopra इरफान खान को पहले भी याद कर चुकी है और उन्होंने सोशल मीडिया इसे जाहिर करने पर भी कभी पीछे नहीं रही। दूसरी तरफ ‘7 खून माफ’ को लेकर प्रियंका चोपड़ा को विवादों का भी सामना करना पड़ा था। दरअसल फिल्म को लेकर यह खबर आई थी कि एक्ट्रेस ने अन्नू कपूर को किस करने से मना कर दिया था। इसके बाद एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस पर बेबाकी जाहिर करते हुए बताया था कि “अगर मैं हीरो होता तो प्रियंका को मुझे चूमने में कोई दिक्कत नहीं होती। मेरे पास ना शकल है ना सूरत इसलिए उन्हें परेशानी हुई।”

2011 में रिलीज हुई Priyanka Chopra और Irrfan Khan की 7 Khoon Maaf को आज भी लोग पसंद करते हैं।

Exit mobile version