IPL 2025, CSK vs PBKS: क्रिकेट संभावनाओं का खेल है, मगर ऐसा माना जा रहा है कि इस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर समाप्त हो चुका है। अगर आप MS Dhoni के फैन्स हैं, तो आपको एक बार फिर बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम चेपॉक में माही का मैजिक देखने को मिल सकता है। एमएस धोनी की टीम भले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। मगर अब चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में अन्य टीमों का समीकरण बिगाड़ने के लिए और अपनी साख बचाने के लिए खेलेगी। आईपीएल 2025, सीएसके बनाम पीबीकेएस मुकाबले में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को सीएसके से बचकर रहना होगा।
IPL 2025, CSK vs PBKS मैच में चेन्नई लेगी पंजाब से पिछली हार का बदला
इस आईपीएल सीजन में जब पहली बार चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स की जंग हुई थी, तो श्रेयस अय्यर की टीम ने मुकाबला जीता था। MS Dhoni की चेन्नई 200 से अधिक रनों का पीछा करते हुए हार गई थी। ऐसे में आईपीएल 2025, सीएसके बनाम पीबीकेएस मैच में पंजाब किंग्स एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ की अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहेगी। वहीं, एमएस धोनी की टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। ऐसे में सीएसके के कप्तान धोनी चाहेंगे कि बचे हुए सभी मैच जीतकर अपनी टीम की साख बचा सकें।
आईपीएल 2025, सीएसके बनाम पीबीकेएस मैच में अहम रोल निभाएगा यह खिलाड़ी
कप्तान MS Dhoni एम चिन्नास्वामी स्टेडियम चेपॉक के टर्निंग ट्रैक पर अपने स्पिनर पर भरोसा जताएंगे। IPL 2025, CSK vs PBKS मैच में एमएस धोनी के लिए अफगानिस्तान के दमदार स्पिनर Noor Ahmad तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। Noor Ahmad ने अभी तक इस आईपीएल में चेन्नई के लिए बढ़िया बॉलिंग की है। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से Noor Ahmad सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बता दें कि सीएसके के इस धांसू गेंदबाज ने 9 मुकाबलों में 14 विकेट चटकाई हैं। इसके अलावा एमएस धोनी के पास आर अश्विन और रविंद्र जाडेजा जैसे दिग्गज स्पिनर भी मौजूद हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह से कप्तान माही अपनी टीम की साख बचा पाते हैं।