Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा जो पिछले लंबे समय से बॉलीवुड की दुनिया से गायब है लेकिन हॉलीवुड प्रोजेक्ट और सोशल मीडिया अपीरियंस को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है। अपनी दमदार एक्टिंग से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में धाक जमाने वाली एक्ट्रेस बहुत जल्द एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आ सकती है जिसमें Mahesh Babu भी नजर आएंगे। पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा अपडेट देने वाली यह ग्लोबल एक्ट्रेस पति निक जोनस पर प्यार की बरसात करती दिखी। इन तस्वीरों ने कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर खलबली मजा दी। दरअसल Priyanka Chopra न्यूयॉर्क में ‘द लास्ट फाइव इयर्स’ के ब्रॉडवे डेब्यू में Nick Jonas का सपोर्ट करने के लिए पहुंची।
प्रियंका चोपड़ा ने सबके सामने निक जोनस को किया किस
फोटोज को शेयर कर Priyanka Chopra ने लिखा, “ब्रॉडवे पर द लास्ट फाइव ईयर्स की ओपनिंग नाइट। वाकई अद्भुत कलाकारी। बधाई हो Nick Jonas और शो की पूरी टीम व क्रू को भी शुभकामनाएं।” फोटोज में आप देखेंगे कि प्रियंका चोपड़ा ऑल ब्लैक लुक में अपने पति को ट्विन कर रही है। गौर करने वाली बात यह है कि एक तस्वीर में दोनों लिप लॉक करते हुए पोज दे रहे हैं। वहीं इस दौरान प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी मौजूद नजर आई। इन फोटोज पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
ना सिर्फ Priyanka Chopra बल्कि बेटी मालती भी Nick Jonas की सक्सेस को कर रही एंजॉय
प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर निक जोनस को बेहतरीन कलाकार कहा। उन्हें शुभकामनाएं देती हुई दिखी। खास बात यह है कि इन तस्वीरों को देखने के बाद अब फिदा हो जाएंगे क्योंकि न सिर्फ Priyanka Chopra अपने पति पर प्यार लुटा रही है बल्कि वह उनके साथ रोमांटिक भी दिखी है। इस सबसे हटके कपल की बेटी यानी मालती मेरी चोपड़ा जोनस की झलक देख आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि अपने अलग अंदाज में पिता को बधाई देती हुई दिखी है। ऐसे में जोनस फैमिली इस सक्सेस को काफी एंजॉय कर रहे हैं।
जहां तक बात करें प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की तो वह बहुत जल्द एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आ सकती है। कहा जा रहा है कि SSMB29 में प्रियंका के अपोजिट साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू दिखाई देने वाले हैं जिसे लेकर लगातार बज बरकरार है।