Priyanka Chopra: जब बात फैशन की आती है तो प्रियंका चोपड़ा निश्चित तौर पर लोगों के दिलों में घंटिया बजाने में कभी भी पीछे नहीं रहती है। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर उनका बुलगारी इवेंट से लेटेस्ट लुक सुर्खियों में है। शॉर्ट ड्रेस में इस हसीना को देखकर शायद ही आप उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाए लेकिन उनके लुक ने हर तरफ सनसनी मचा दी है। फैंस यह कहने पर मजबूर हो गए हैं कि उफ्फ तेरी अदाएं। बीते दिन उनका ब्लू कुर्ता सेट में देसी लुक काफी सुर्खियों में रहा था जहां वह मुंबई के दुर्गा पूजा इवेंट में शिरकत करती दिखी लेकिन अब बुलगारी इवेंट से वेस्टर्न लुक का कमाल देखा है।
शॉर्ट ड्रेस में देसी गर्ल के लुक में ये रहा खास
जहां तक प्रियंका चोपड़ा के बुलगारी इवेंट से लुक की बात करें तो ब्राउन शिमर नी लेंथ ड्रेस को कैरी करती हुई दिख रही है जो ऑफ शोल्डर ट्यूब स्टाइल में है। कस्टमाइज्ड पॉकेट इस ड्रेस की खूबसूरती में चार चांद लग रहा है और निश्चित तौर पर उनका फैशन देख किसी की भी बोलती बंद हो जाए। इवेंट से सोशल मीडिया पर इस लुक ने हंगामा मचा दिया और इसे अलग-अलग प्लेटफार्म से खूब शेयर किया जा रहा है। ड्रेस को खास ट्विस्ट देते हुए ब्लैक हाई हील्स गले में डायमंड नेकलेस इयररिंग्स के साथ ब्रेसलेट फ्लॉन्ट करती दिखी है।
Priyanka Chopra को देख क्या कह रहे लोग
बुलगारी इवेंट से प्रियंका चोपड़ा के लुक ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है और यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। जहां कुछ लोग इसे सुपर बताते हुए दिखे तो एक ने कहा ब्यूटी विद ब्रेन। एक ने लिखा स्टनिंग तो एक ने कहा गॉर्जियस क्लासी एलिगेंट और स्टाइलिश। एक यूजर ने कहा लीजेंड। फैंस प्रियंका चोपड़ा के अंदाज को देख फिदा हो गए हैं।
प्रियंका चोपड़ा किस फिल्म में आएगी नजर
प्रियंका चोपड़ा बीते दिन दुर्गा पूजा इवेंट में पर्पल कुर्ते में दिखी थी जहां उनके देसी अवतार को लोगों द्वारा काफी प्यार दिया गया। माथे पर सिंदूर और बिंदी से वह स्टाइलिश टच देती दिखी और अब उनका वेस्टर्न लुक दिल जीत रहा है। हाल ही में उन्हें हेड्स ऑफ स्टेट में देखा गया था। बहुत जल्द वह महेश बाबू के साथ फिल्म में नजर आ सकती है।