Saturday, March 22, 2025
HomeमनोरंजनPushpa 2 Box Office Collection Day 49: Allu Arjun ने कायम रखी...

Pushpa 2 Box Office Collection Day 49: Allu Arjun ने कायम रखी अपनी बादशाहत, सातवें हफ्ते में Pushpa 2 के आगे ध्वस्त हुई Aamir Khan की Dangal!

Date:

Related stories

Pushpa 2 Box Office Collection Day 49: अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की बादशाहत फिल्म रिलीज़ के सातवें हफ्ते में भी कायम है। बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत के बाद फिल्म रिलीज़ के 49वें दिन भी फिल्म Pushpa 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती नज़र आ रही है। पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 49 में बात अगर Allu Arjun की फिल्म पुष्पा 2 की करें तो फिल्म ने आमिर खान की Dangal को मात दे दी है। जानकारी के लिए बता दे की फिल्म पुष्पा 2 ने अपने पहले दिन ही बॉक्स ऑफभिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था। जिसके बाद से ही फिल्म पुष्पा 2 को Aamir Khan के दंगल के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है।

Image Credit- Google

Pushpa 2 Box Office Collection Day 49 में आज भी है अल्लु अर्जुन की फिल्म कर रही ढ़ासु करोबार

पुष्पा 2 ब़क्स ऑफिस कलेक्शन डे 49 में बात अगर फिल्म की 49 वें दिन की कमाई की करें तो Allu Arjun की फिल्म पुष्पा 2 ने अपने 49वें दिन करीब 0.50 करोड़ की कमाई की है। इसके अलावा फिल्म के सातवें हफ्ते की कमाई की बात करे तो फिल्म ने अपने सातवें हफ्ते में 5.35 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। ये आंकड़ा Aamir Khan की फिल्म की कमाई से लगभग तीन गुणा है। Pushpa 2 Box Office Collection Day 49 में बात अगर आमिर खान की Dangal के सातवें हफ्ते की कमाई की करे तो आमिर खान की फिल्म दंगल ने अपने सातवें गहफ्ते में कुल 1.5 करोड की कमाई की थी।

Image Credit- Google

फिल्म ने पार किया 1000 करोड़ का आंकड़ा

इसके अलावा पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 49 में बात अगर दोनो फिल्मो के अब तक की कमाई की करे तो Allu Arjun की फिल्म पुष्पा 2 को रिलीज़ हुए 7 हफ्ते हो गए है। और अब तक अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की कमाई 1230.05 करोड़ है। वहीं इसके अलावा Aamir Khan की फिल्म दंगल की बात करे तो फिल्म दंगल को रिलीज़ के बाद 11 हफ्तें तक सिनेमाघरों में चलाया गया था। Pushpa 2 Box Office Collection Day 49 में बात अगर आमिर खान की फिल्म दंगल के 11 हफ्तो की कमाई की करें तो फिल्म Dangal ने रिलीज़ के 11 हफ्तें के बाद भारत में कुल 387 करोड़ की कमाई की थी।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories