Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 45: अल्लू अर्जून की फिल्म पुष्पा 2 अपने रीलोडेड वर्जन के साथ फैन्स का दिल लूटने को तैयार है। फिल्म रिलीज़ के 45 दिन के बाद भी पुष्पा 2 का खुमार थमने को तैयार नही। Allu Arjun की फिल्म ने अब तक कई सारे रिकॉर्डस तोड़ दिए है। वहीं पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 45 में बात अगर फिल्म Aamir Khan के दंगल की करें तो आमिर खान की फिल्म Dangal पुष्पा 2 के आगे धराशाई होती नज़र आ रही है। जहाँ एक तरफ अल्लु अर्जून की फिल्म Pushpa 2 ने अब तक 1226 करोड़ रुपय की कमाई कर ली है। आइए जानते पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 45 में जानेंगे फिल्म का हाल।
फिल्म का Reloaded वर्जन दे रहा है आमिर खान के दंगल को मात
सैकनिल्क वेबसाइट के अनुसार फिल्म Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 45 में Allu Arjun की फिल्म ने आमिर खान की फिल्म Dangal को मात देते हुए 1.10 करोड़ रुपय की कमाई की है। फिल्म पुष्पा 2 ने अपने 7वें हफ्ते में अब तक 2 करोड़ रुपय की कमाई कर ली है। वही पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 45 में बात अगर आमिर खान की फिल्म दंगल की करे तो Aamir Khan की फिल्म दंगल ने अपने सातवें हफ्ते में केवल 1 करोड़ की कमाई कर पाई है। इसी के साथ ये माना जा रहा है कि फिल्म पुष्पा 2 जल्द ही आमिर खान की फिल्म दंगल के रिकॉर्ड को तोड़ देगी।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 45 में फिल्म मे जुड़े एक्सट्रा सीन्स
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 45 में Allu Arjun की फिल्म अपने रीलोडेड वर्जन के साथ सिनेमाघरों में आ गई। बता दे कि इसकी जानकारी फिल्म मेकर्स ने अपने सोशन मीडिया के जरिय फैन्स तक पहुँचाई है। जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म Pushpa 2 के रीलोडेड वर्जन में फिल्म में 20 मिनट के दृश्य को जोड़ा गया है। बता दे कि फैन्स का फिल्म पुष्पा 2 के प्रति प्यार देखकर मेकर्स ने ये फैसला लिया है। वहीं इसके बाद ये माना जा रहा है कि फिल्म पुष्पा 2 अब Dangal को मात दे देगी।