Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 42: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 42 क्या रहा। सिनेमाघरों में 42 दिन से लगातार पुष्पा 2 का जलवा दिख रहा है। ऐसे में लोगों की नजर इस बात पर बनी हुई है कि क्या दंगल के माइलस्टोन तक Allu Arjun पहुंच पाएंगे। दुनिया भर में 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी आमिर खान की फिल्म के आसपास भी भड़कने की हिम्मत किसी भी फिल्म की नहीं हुई थी। 8 साल के बाद पुष्पा 2 से उम्मीद जताई जा रही है। आइए जानते हैं कैसे पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 42 में भी अल्लू अर्जुन की बादशाहत जारी रही है।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 42 के बाद Aamir Khan की Dangal से आगे निकले Allu Arjun
जहां तक बात करें अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की कमाई की तो 42वें दिन फिल्म ने 1 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही भारत भर में फिल्म की कमाई 1224 करोड रुपए बताई जा रही है। यह निश्चित तौर पर Allu Arjun के लिए किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है क्योंकि इतनी तेजी से कमाई करने वाली पहली फिल्म पुष्पा 2 बन गई है। वहीं कहा जा रहा है कि बहुत जल्द यह आमिर खान की दंगल को पछाड़ सकती है अगर कमाई का सिलसिला इसी तरह जारी रहा।
Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 42 के सामने कितनी रही Aamir Khan की Dangal की कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 42 के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म वर्ल्डवाइड 1900 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली है। हालांकि आमिर खान की दंगल तक पहुंचना अभी भी दूर है क्योंकि 2000 करोड़ से ज्यादा Dangal छाप चुकी है। वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 11 हफ्ते तक जारी रही थी लेकिन Allu Arjun के सामने दंगल का जादू 42वें दिन फीका पड़ा दिखा। Aamir Khan ने सिर्फ 0.13 करोड़ की कमाई भारत में की थी जिसके सामने अल्लू अर्जुन अपनी धाकड़ कमाई से आगे चल रहे हैं।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 42 के बाद Aamir Khan की Dangal संग टक्कर के बीच Allu Arjun के फैंस को मिलेगा ये तोहफा
आगे Aamir Khan की दंगल को पुष्पा 2 द रूल मात दे पाती है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन मेकर्स फैंस को इंप्रेस करने और अपनी धाक बनाए रखने में कोई कमी नहीं रहने देने वाले हैं। 17 जनवरी को सिनेमा लवर्स डे के मौके पर 20 मिनट का एक्स्ट्रा सीन पुष्पा टू द रूल रीलोडेड वर्जन में दिखाया जाने वाला है जिसे लेकर फिलहाल अल्लू अर्जुन के फैंस काफी एक्साइटेड हैं।