Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 43: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल में कुछ तो ऐसा है जिसकी वजह से फैंस इस पर प्यार लुटाना बंद नहीं कर रहे हैं। रिलीज को 43 दिन हो चुके हैं लेकिन कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इस सबके बीच दंगल के साथ पुष्पा 2 की तकरार और भी दिलचस्प होती जा रही है। 43 दिन का कलेक्शन एक बार फिर लोगों को हैरान कर देने के लिए काफी है लेकिन आमिर खान की Dangal से भिड़ंत के बीच Allu Arjun झुकने के लिए तैयार नहीं है। अब ऐसे में एक बार फिर Pushpa 2 The Rule दंगल पर भारी पड़ता दिख है। वहीं इस सब के बीच सिनेमा लवर्स डे के मौके पर रीलोडेड वर्जन जारी किया गया है।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 43 से Allu Arjun की कमाई में गिरावट लेकिन Aamir Khan की Dangal के सामने बादशाहत जारी
जहां तक बात करें 43वें दिन की कमाई की तो अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 The Rule का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिला। फिल्म की कमाई में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है लेकिन यह कहीं ना कहीं दंगल को मात देने में कामयाब रही है। पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 43 की बात करें तो इसने 0.65 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि ये आंकड़े अब तक के सबसे कम है लेकिन इसके साथ ही भारत भर में फिल्म की कमाई 1224 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 43 के बाद कैसे Allu Arjun पड़े Aamir Khan की Dangal पर भारी
सिर्फ एक दिन में 0.65 करोड़ रुपए की कमाई पुष्पा 2 द रूल के लिए काफी ज्यादा है क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक दंगल की पूरे हफ्ते भर की कमाई 1.79 करोड़ रुपए रही थी। जी हां, छठे हफ्ते में आमिर खान की Dangal का कलेक्शन भारत में 1.79 करोड़ रुपए बताई जा रही है तो वहीं सातवें हफ्ते में कमाई में और गिरावट दर्ज की गई और इसने सिर्फ 1.02 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अब ऐसे में निश्चित तौर पर Pushpa 2 The Rule यहां भी अपनी दमदार कमाई जारी रखी और अल्लू अर्जुन Aamir Khan पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 43 के अलावा Aamir Khan की Dangal से टकराएगी Allu Arjun का Reloaded Version
वहीं पुष्पा 2 द रूल से अल्लू अर्जुन अभी अपना जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं है छोड़ने वाले हैं क्योंकि सिनेमा लवर्स डे के मौके पर 20 मिनट का एक्स्ट्रा फुटेज मेकर्स की तरफ से Pushpa 2 The Rule रीलोडेड वर्जन से जारी किया गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।