Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ लगातार अपनी कमाई से लोगों को हैरान कर रही है लेकिन इस सब के बीच बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की तरफ से भी उन्हें बधाई दी है। बहुत जल्द यह काफी हद तक संभव है कि Pushpa 2 The Rule Aamir Khan की फिल्म दंगल को वर्ल्ड वाइड मात दे सकती है। हालांकि इसमें अभी तो देर है लेकिन इस सब के बीच आमिर खान की तरफ से आखिर क्या कहा गया अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रुल’ को लेकर और इस पर अल्लू अर्जुन भी अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए। आइए देखते हैं।
Aamir Khan ने Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule को लेकर दिखाई दीवानगी
दरअसल अल्लू अर्जुन और ‘पुष्पा 2 द रूल’ मेकर्स को टैग करते हुए एक प्लेटफार्म पर आमिर खान प्रोडक्शन ने लिखा, “फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता के लिए Pushpa 2 The Rule की पूरी टीम को AKP की ओर से बहुत-बहुत बधाई मैं कामना करता हूं कि आप आगे और ऊपर निरंतर सफलता प्राप्त करते रहे। प्यार टीम AKP।” वहीं इस पर जवाब देने में अल्लू अर्जुन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने लिखा, “आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद AKP की पूरी टीम को सादर प्रणाम जिस पर आमिर खान प्रोडक्शन ने लिखा Thagadde Le।
Pushpa 2 The Rule को लेकर Dangal के लिए बोले Allu Arjun फैंस
Allu Arjun की पुष्पा 2 द रूल को लेकर Aamir Khan के पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा पुष्पा झुकेगा नहीं तो दूसरे ने कहा भाई का रूल अल्लू अर्जुन Pushpa 2 The Rule। एक ने लिखा दंगल भी झुकेगा तो एक ने लिखा अरे रिकॉर्ड टूटने का तो इंतजार करते। एक ने लिखा आप खतरे में हैं। एक यूजर ने कहा दंगल भी क्रॉस होगी तो ऐसी ही ट्वीट आएगी।
बता दें कि आमिर खान की दंगल पुष्पा 2 द रूल की ताबड़तोड़ तोड़ कमाई के बीच लगातार चर्चा में है। जहां आमिर खान की फिल्म दंगल ने वर्ल्ड वाइड 2017 पॉइंट 3 करोड रुपए की कमाई की थी तो वही पुष्पा 2 द रूल का कलेक्शन 1760 करोड रुपए बताई जा रही है। वहीं हर दिन की कमाई अभी भी जारी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।