Pushpa 2 The Rule: अब और कितने रिकॉर्ड को तोड़ेगी ‘पुष्पा 2 द रूल‘ (Pushpa 2 The Rule)! अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म लगातार एक के बाद एक माइलस्टोन हासिल कर रही है. इस सबके बीच एक बार फिर यह पहली ऐसी फिल्म बन गई है जो तीसरे हफ्ते में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। निश्चित तौर पर यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है। आमिर खान की दंगल हो या फिर यश की केजीएफ (KGF), प्रभास की ‘बाहुबली 2’ (Bahubali 2) हो या फिर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ (Stree 2) हर किसी को मात देने में कामयाब रही है। ‘पुष्पा 2 द रूल’ का वर्ल्डवाइड फायर अभी भी जारी है।
तीसरे हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म Pushpa 2 The Rule
मूवी क्रिटिक और एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी फैंस को दी है। ‘पुष्पा 2’ तीसरे हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। हाल ही में ‘मुफासा द लायन किंग’, वनवास, बेबी जॉन रिलीज होने के बाद भी पुष्पा 2 पर कोई फर्क नहीं पड़ा है और यह अपनी धाक बरकरार रखने में कामयाब रही है। हर एक फिल्म को मात देकर यह अपनी जगह पर स्थिर है और हर दिन कमाई से लोगों को चौंका रही है। जहां तक बात करें फिल्म के 22वें दिन की कमाई की तो Sacnilk रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने 22वें दिन पर 9.6 करोड रुपए की कमाई की है।
Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule की कमाई
सप्ताह 1: 433.50 करोड़ रुपये
सप्ताह 2: 199 करोड़ रुपये
सप्ताह 3: 107.75 करोड़ रुपये
कुल: 740.25 करोड़ रुपये
Pushpa 2 The Rule की तीसरे हफ्ते की हर दिन की कमाई
शुक्रवार- 12.50 करोड़ रुपये
शनिवार- 20.50 करोड़ रुपये
रविवार- 27 करोड़ रुपये
सोमवार- 11.75 करोड़ रुपये
मंगलवार- 11.50 करोड़ रुपये
बुधवार- 15.50 करोड़ रुपये
गुरुवार- 9 करोड़ रुपये
Pushpa 2 The Rule के सामने न्यू रिलीज Mufasa The Lion King और Baby John का हाल
जहां तक बात करें वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म बेबी जॉन की तो फिल्म फर्स्ट डे 11.25 करोड रुपए की कमाई की तो दूसरे दिन फिल्म की कमाई 4.5 करोड़ रुपये अब तक इस फिल्म ने 15.75 करोड रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं ‘मुफासा द लायन किंग’ भी पुष्पा के सामने धराशाई है और इसने इंग्लिश वर्जन में 26.75 करोड़ की कमाई की है तो हिंदी में 25 करोड़ वहीं तमिल और तेलुगु में 11.2 करोड़ और 11.3 करोड रुपए की कमाई रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।