Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 32: कई फिल्में रिलीज होती है और उनमें से कई आने के साथ ही गायब हो जाती है लेकिन पुष्पा 2 नाम ही काफी है। यही वजह है अल्लू अर्जुन की फिल्म की रिलीज को 32 दिन हो चुके हैं लेकिन ‘पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 32’ चर्चा में है। दरअसल रविवार को फिल्म की कमाई एक बार फिर हैरान करने वाली रही। वैसे में इतना तो तय है कि अल्लू अर्जुन बॉक्स ऑफिस के किंग बन चुके हैं और इंडियन फिल्म इतिहास में Pushpa 2 The Rule ने अपना एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है। Aamir Khan की दंगल को पछाड़ने के लिए तैयार पुष्पा 2 कलेक्शन क्या रहा।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 32 के बाद सोमवार को भी Allu Arjun कर रहे Dangal को पछाड़ने की तैयारी
रविवार यानी की 32वें दिन की कमाई की बात करें तो अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने 7 करोड रुपए का आंकड़ा पार किया है। तेलुगू में Pushpa 2 The Rule की कमाई 1.3 करोड़ रुपये रही तो हिंदी में फिल्म का आंकड़ा 5.5 करोड रुपए रहा है। तमिल में पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 32 की कमाई 0.18 करोड़ रुपये है तो कन्नड़ में फिल्म की कमाई 0.02 करोड़। वहीं इस फिल्म का कुल कलेक्शन 1206.13 करोड रुपए बताई जा रही है। वहीं Sacnilk रिपोर्ट के मुताबिक 5वें सोमवार यानी 33वें दिन की कमाई 0.13 करोड़ रुपये है जो सिर्फ शुरूआती रुझान है। अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर सोमवार को Pushpa 2 क्या कमाल दिखाती है।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 32 के बाद Dangal से करीब 200 करोड़ World Wide पीछे हैं Allu Arjun
वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 32 के बाद 1770 करोड रुपए के आंकड़े पर कर लिए हैं। सुकुमार निर्देशित पुष्पा 2 आमिर खान की दंगल को पछाड़ पाएगी या फिर भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बनकर रह जाएगी यह देखना तो आने वाले समय में दिलचस्प होने वाला है। पहले से दंगल ने 2070 करोड़ की कमाई की है। अगर रिपोर्ट की माने तो Pushpa 2 और बाहुबली 2 में दोनों ही एक दूसरे पर भारी है। कुछ रिपोर्टर्स में कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 Baahubali 2 को मात देने में कामयाब रही है।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 32 के सामने इतनी रही थी Dangal की कमाई
जहां तक बात करें पुष्पा 2 द रूल की दंगल से तो आमिर खान की फिल्म ने 32वें दिन 0.94 करोड रुपए की कमाई की थी और हिंदी में फिल्म ने 0.93 करोड रुपए तमिल में फिल्म की कमाई 0.01 करोड़ रुपए रहा था। इतनी कमाई के बावजूद भी वर्ल्डवाइड यह फिल्म फिलहाल राज कर रही है और 8 साल पहले के इस रिकार्ड को तोड़ना निश्चित तौर पर अल्लू अर्जुन के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।