Home मनोरंजन Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 38: Allu Arjun की...

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 38: Allu Arjun की छठे शनिवार भी बादशाहत कायम! 37 दिन बाद 50 लाख पर सिमट गई Dangal के सामने दिखा दबदबा

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 38: पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 38 के बाद अल्लू अर्जुन की दंगल को इस मामले में लगातार पछाड़ रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला जिसकी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं साउथ सुपरस्टार। आखिर कितनी रही थी उस समय दंगल की कमाई।

0
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 38
Photo Credit- Google

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 38: क्या दंगल की बादशाहत को खत्म कर देंगे अल्लू अर्जुन इस बात पर तो फिलहाल दुनिया की नजर है। हालांकि कुछ 38वें दिन कमाई के मामले में एक बार फिर मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान को मात देने में कामयाब रहे साउथ के सुपरस्टार Allu Arjun और पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 38 लोगों के होश उड़ा रही है। जहां सिनेमाघरों में फतेह और गेम चेंजर जैसी फ़िल्में रिलीज़ हुई है लेकिन अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 को ऑडियंस से भर भर कर प्यार मिल रहा है। 8 साल पहले रिलीज हुई Dangal भी 50 लाख पर 38 दिन के बाद सिमट कर रह गई थी लेकिन यहां भी अल्लू अर्जुन का राज चल रहा है। आइए जानते हैं आंकड़े जो सभी कहानी को बयां कर रही है।

Dangal से परे Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 38 के बाद Allu Arjun की कुल कमाई

पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 38 के बाद अगर दंगल से इसकी तुलना करें तो इसकी 37वें दिन यानी 6thशनिवार को 0.41 करोड रुपए की कमाई हुई थी। वहीं 6th रविवार को 0.5 करोड़ और 38 दिन पर आमिर खान की दंगल को सिर्फ हिंदी ऑडियंस ने प्यार दिया था। इस मामले में फिलहाल अल्लू अर्जुन आगे है क्योंकि तमिल और तेलुगु फैंस भी Pushpa 2 को प्यार लुटा रहे हैं। यही वजह है कि Allu Arjun की फिल्म की कुल कमाई 1218.15 करोड रुपए बताई जा रही है।

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 38 के बाद Dangal के सामने इस वजह आगे हैं Allu Arjun

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 38 की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 2 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि Sacnilk की रिपोर्ट सिर्फ शुरूआती रुझान है इसमें थोड़ी बढ़त भी देखने को मिल सकती है। बता दें कि यह 37वें दिन यानी शुक्रवार की कमाई से ज्यादा रही है क्योंकि पुष्पा 2 ने 1.15 करोड रुपए की कमाई की थी। जहां तेलुगु भाषा में 0.19 करोड रुपए तो हिंदी भाषा में 0.95 करोड़ और तमिल में Pushpa 2 की कमाई 0.01 करोड रुपए रही थी। ऐसे में Allu Arjun के लिए 37वें भी तेलुगू और तमिल ऑडियंस का प्यार जारी रहा लेकिन इस मामले में दंगल उस कदर लकी नहीं साबित हुई।

Dangal से तकरार में Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 38 के बीच जारी की Allu Arjun की रिलोडेड वर्जन की झलक

दंगल से परे अगर पुष्पा टू द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 38 की बात करें तो यह वाकई वाइल्डफायर साबित हो रही है। वहीं मेकर्स इसे और भी डिमांडिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यही वजह है कि Pushpa 2 The Rule के रीलोडेड वर्जन को 17 जनवरी को जारी करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में इसकी झलक जब Allu Arjun के फैंस को मिली तो वे सुपर एक्साइटेड हो गए हैं। फिलहाल पुष्पा 2 द रूल Reloaded Version की झलक सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हलचल मचा रही है।

Exit mobile version