Raid 2 Trailer: अजय देवगन की 2018 में रिलीज हुई रेड और उसमें अमाल पटनायक के किरदार को लोगों से किस हद तक प्यार मिला यह बताने की जरूरत नहीं है। वहीं 7 साल के बाद एक बार फिर Ajay Devgn तूफान मचाने के लिए तैयार है लेकिन इस बार कहानी मुड़ने वाली है। वहीं रेड 2 ट्रेलर जारी किया गया जो ना सिर्फ अजय बल्कि Riteish Deshmukh के फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा देने के लिए काफी है। इस बात में कोई शक नहीं है कि अजय देवगन अपने किरदार से एक बार फिर Raid 2 Trailer में जान फूंकते हुए नजर आए हैं।
Raid 2 Trailer में Ajay Devgn और रितेश देशमुख की तकरार दिलचस्प
Credit- T-Series
रेड 2 ट्रेलर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, “एक तरफ सत्ता दूसरी तरफ ये रेड अब और बड़ी हो चुकी है।” 2 मिनट 34 सेकंड के Raid 2 Trailer की शुरुआत अजय से होती है जिसमें वाणी कपूर और Riteish Deshmukhकी भी झलक दिखाई देती है। Ajay Devgn कहते हैं, “दरवाजा खोलो दादा मनोहर भाई के नाम पर वारंट है वह सत्ता के कर्मचारी देख रहे हो।” एनिमल, दृश्यम और शैतान जैस मेकर्स की तरफ से तैयार की गई है यहां ट्रेलर में अजय देवगन और रितेश देशमुख का आमना सामना देखना निश्चित तौर पर फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग है।
Raid 2 Trailer में Ajay Devgn के महाभारत में क्या फसेंगे Riteish Deshmukh
अजय देवगन यह कहते हैं कि “आज से आपकी बर्बादी की उल्टी गिनती शुरू आज के बाद सब कुछ आपकी नजरों के सामने होगा पकड़ सको तो पकड़ लो।” वही रेड 2 ट्रेलर के अंत में Ajay Devgn एक बार फिर अपने धमाकेदार डायलॉग से लोगों का दिल जीत लेते हैं जहां वह कहते हैं, “चक्रव्यूह में फसोगे तो गुस्सा तो आएगा ही।” इस पर रितेश देशमुख कहते हैं यह पांडव कब से चक्रव्यूह रचने लगा। अपने आईकॉनिक डायलॉग में अजय देवगन कहते हैं, “मैंने कब कहा मैं पांडव हूं मैं तो पूरी महाभारत हूं।”
रेड 2 ट्रेलर को देख क्या है यूजर्स के एपिक रिएक्शन

धमाकेदार ट्रेलर को देखने के बाद अजय देवगन की स्क्रीन प्रजेंस को लोग मैग्नेटिक बता रहे हैं। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनने वाली Raid 2 Trailer को जारी करते हुए मेकर्स ने कहा चक्रव्यूह रच चूका है तैयार हो जाओ। यह सिनेमाघर में 1 मई 2025 को दस्तक देने वाली है।