Rajat Dalal: 14 फरवरी को एक तरफ लोगों के बीच वैलेंटाइन डे का खुमार देखा जा रहा है तो वहीं पुलवामा अटैक के 6 साल पूरे होने पर ब्लैक डे मनाया जा रहा है। वहीं इस सब के बीच बिग बॉस 18 फेम रजत दलाल ने एक वीडियो शेयर करते हुए पुलवामा अटैक एनिवर्सरी पर अपनी बात रखते हुए नजर आए। हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद कुछ हेटर्स उन्हें ट्रोल करते हुए भी दिखे हैं। इस दौरान Rajat Dalal यह कहते हुए नजर आते हैं कि तुम सुकून से अपनी जिंदगी जी रहे हो लेकिन तुम्हें ना जानते हुए भी कुछ लोग तुम्हारी रक्षा कर रहे हैं।
Bigg Boss 18 फेम Rajat Dalal ने लोगों से की ये खास अपील
इस वीडियो में रजत दलाल यह कहते हुए नजर आए कि आज 14 फरवरी है। लोग Valentine Day के तौर पर मनाते हैं दुनिया भर में मनाना चाहिए। यह उनकी अपनी मर्जी है। इन सारी चीजों में मौज मस्ती में प्यार मोहब्बत में यह चीज में मत भूल जाना। 14 फरवरी को ही हमारे 40 सीआरपीएफ के जवान जो पुलवामा हमले में शहीद हुए।
बिग बॉस 18 फेम ने आगे कहा कि “जहां तुम बहुत सुकून के साथ अपनी जिंदगी जी रहे होते हैं। मौज मस्ती कर रहे होते हो, कुछ लोग हैं जो तुम्हें नहीं जानते हुए भी सीमा पर हर मुश्किल कठिन परिस्थिति में खड़े हैं ताकि इस देश के सब लोग खुशी के साथ चैन के साथ सांस ले सके। तो जब थोड़ा टाइम मिले एक बारी उन लोगों को जरूर याद करना जिन्होंने बिना कुछ सोच अपनी जिंदगी न्योछावर कर दी।”
बिग बॉस 18 फेम Rajat Dalal पर यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया
वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने Bigg Boss 18 फेम रजत दलाल को ट्रोल करते हुए कहा, “अब यह गुंडे भी ज्ञान बांटने लगे।” तो एक यूजर ने लिखा 100 चूहा मार के बिल्ला मंदिर चला। एक ने लिखा, “पर तुम लोग तो देश के बच्चों को बिगाड़ रहे हो गैंगस्टर बनते घूमते हैं। सोशल मीडिया पर लड़ाई की बातें करते हो।” लोग बाकी यूजर्स भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि बिग बॉस 18 फेम के इस वीडियो को जमकर पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। बिग बॉस 18 से Rajat Dalal लगातार चर्चा में बने हुए हैं।