Home मनोरंजन ‘भाई तेरी जगह बनती ही नहीं…’ Rajat Dalal ने ली इस बिग...

‘भाई तेरी जगह बनती ही नहीं…’ Rajat Dalal ने ली इस बिग बॉस कंटेस्टेंट की फिरकी, देखें कैसे फुकरा इंसान और Rubina Dilaik ने दिया साथ

Rajat Dalal: बैटलग्राउंड में एक बार सिर्फ जबरदस्त मस्ती का तड़का लगने वाला है क्योंकि शो में एंटरटेनमेंट की बहार लाते दिखे रजत दलाल के साथ लवकेश कटारिया। इस दौरान सुर्खियों में रहा भाईचारा। आइए देखते हैं।

0
Rajat Dalal
Photo Credit- Google Rajat Dalal

Rajat Dalal: रियलिटी शो बैटलग्राउंड लगातार विवादों में है। जहां कुछ समय पहले असिम रियाज को शो से निकालने की खबर खूब सुर्खियों में रही। वहीं अब रजत दलाल ने बिग बॉस कंटेस्टेंट की फिरकी ली है। जी हां, हम बात कर रहे लवकेश कटारिया यानी बिग बॉस ओटीटी 3 फेम को देखा गया जो शो में शिखर धवन गब्बर की कुर्सी पर सत्ता जमाने के लिए दावेदार बनने के लिए आए। इस दौरान Rajat Dalal ने कुछ ऐसा कहा कि रुबीना दिलैक और फुकरा इंसान भी मजे लेते दिखे। यह निश्चित तौर पर आपकी एक्साइटमेंट को बढ़ा देने के लिए काफी है।

Rajat Dalal ने लवकेश कटारिया को किया रोस्ट तो Rubina Dilaik ने ली चुटकी

Battleground वीडियो को शेयर करते हुए एमएक्स प्लेयर ने कैपश्न में लिखा, “दोस्ती में बेइज्जती होना गारंटीड है।” इस दौरान रजत दलाल लवकेश कटारिया से कहते हैं कि “भाई तेरी जगह बनती ही नहीं है इस कुर्सी पर तू कितना भी कुछ कह ले।” इस पर कटारिया कहते हैं कि “चल कमी बता दे।” इस पर रुबीना दिलैक चुटकी लेती हुई कहती है पहली कमी खून, दूसरी कमी टैलेंट। तीसरी कमी विटामिन। बहुत इंडलेस लिस्ट है कर्मियों की बात मत करो। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। रुबीना मेंटोर के तौर पर शो में जबरदस्त तड़का लगा रही है।

Rubina Dilaik को मनाने की कोशिश में जुटे लवकेश कटारिया को क्या मिलेगी बैटलग्राउंड में सत्ता

Rajat Dalal के सामने खड़े लवकेश कटारिया यह कहते हुए नजर आते हैं कि मैं बताता हूं कि आखिर मैं क्यों गब्बर की जगह ले सकता हूं। गब्बर भाई क्या करते थे बल्ला चलाते थे हम अपना मुंह चलाएं। हमें भी आता है। थाईफाइव करना भी आता है।” इतने में फुकरा इंसान भी चुप नहीं रहते है और वह कहते हैं कि “भाई गब्बर जी जब थाईफाइव करते यह लग रहा है टांग को हाथ मार रहा है।” इस प्रोमो को देखने के बाद इतना टी है कि एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है और इसे देखने के बाद कटारिया के फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

निश्चित और लवकेश कटारिया और रजत दलाल का भाईचारा देखना दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दोनों ही एल्विश यादव के दोस्त हैं। वहीं दूसरी तरफ फुकरा इंसान की मौजूदगी में यह ट्रिपल धमाका वाकई एक्साइटिंग है।

Exit mobile version